UGC New Rule: यूजीसी ने बदले एडमिशन के नियम, अब करना होगा ये काम, सितंबर से हो जाएंगे लागू

UGC New Rule: यूजीसी ने बदले एडमिशन के ये नियम, सितंबर से ही हो जाएंगे लागू

UGC-New-Rule

UGC-New-Rule

UGC New Rule:  अगर आप बारहवीं पास कर कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं। खासतौर पर डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स को लेकर तो आपको बता दें इसे लेकर अब नियम बदल गए हैं।

ऐसे में अगर आप इस माध्यम से पढ़ाई करने वाले हैं तो आपको नए नियमों के बारे में जानकारी होना चाहिए। एडमिशन को लेकर यूजीसी ने क्या नियम (UGC New Rule) बदले हैं आइए जानते हैं।

यूजीसी ने बदले ये नियम

आपको बता दें यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने इस एकेडमिक साल से ही ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के साथ ऑनलाइन कोर्स के लिए नया इनरोलमेंट प्रोसेस शुरू कर रहा है. इस बदलाव का मकसद स्टूडेंट्स को धोखाधड़ी से बचाना है।

स्टूडेंट्स को करना होगा ये काम

आपको बता दें यूजीसी द्वारा बदले गए नियमों के अनुसार अब विद्यार्थियों को अपनी यूनिक DEB-ID जनरेट करनी होगी।

Unique DEB-ID यूजीसी के चेयरमैन के अनुसार नई योजना के तहत ओडीएल और ऑनलाइन कोर्स में प्रवेश लेने वाले लेने स्टूडेंट्स को सबसे पहले डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (UGC-DEB) के वेब पोर्टल deb.ugc.ac.in और deb.ugc.ac.in/StudentDebId पर अपने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC)-ID के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां एक यूनिक DEB-ID जनरेट करनी होगी।

इन्हें मिलेगी छूट

आपको बता दें DEB-ID विदेशी स्टूडेंट्स को छोड़कर मान्यता प्राप्त ODL/ऑनलाइन कार्यक्रमों (Online Course) में दाखिला लेने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य होगी और यह जीवनभर के लिए वैध रहेगी।

कब से लागू होगा नया नियम

जानकारी के अनुसार यह बदलाव सितंबर 2024 यानी अगले महीने से लागू हो जाएगा। इस नए नियम से स्टूडेंट्स केवल अप्रूव्ड हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट के ओडीएल और ऑनलाइन कोर्स में ही दाखिला ले पाएंगे।

इन बदलाव का मुख्य उद्देश्य एडमिशन प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाना है।

क्यों लाना पड़ा नया नियम

जानकारों की मानें तो यूजीसी को ऐसी कई शिकायतें मिली थीं जिसमें बताया गया था कि कुछ इंस्टीट्यूट गैर मान्यता प्राप्त ओडीएल/ऑनलाइन कोर्स में दाखिला देकर स्टूडेंट्स का फ्यूचर दांव पर लगा रहे हैं।

ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ही यूजीसी ने ओडीएल और ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन प्रोसेस को स्टैंडर्डाइज करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें: Sarkari Home Purchase Offer: सरकारी जमीन-घर खरीदने का शानदार मौका, 30 अगस्त तक खास ऑफर, यहां जानें पूरी प्रोसेस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article