Unique tradition: यहां कीचड़ में नाचकर बारातियों का करते हैं स्वागत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सरगुजा। शादियों में हमने अक्सर देखा है कि लोग बरातियों का स्वागत नाच गाने या आतिशबाजी के साथ करते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के मैनपाट में मांझी समुदाय की एक अनूठी परंपरा है। यहां लोग बारातियों का स्वागत कीचड़ में नाच कर करते हैं।
#Unique_tradition छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में कीचड़ में नाचकर बारातियों का करते हैं स्वागत pic.twitter.com/FWurlzWGal
— navendu kumar (@Navendukumar55) April 10, 2021
मांझी समुदाय वर्षों से इस परंपरा का पालन कर रहा है
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में रहने वाले मांझी जनजाति के लोग वर्षों से इस परंपरा को निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी बरातियों के स्वागत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मांझी समुदाय के लोग परम्परा के अनुसार बारात का स्वागत कीचड़ में लेटकर कर रहे हैं।
गोत्र के अनुसार करते हैं बारात का स्वागत
जब भी इस जनजाति में विवाह होता है और बारात आती है तो इस जनजाति के लोग अपने गोत्र के अनुसार बारात का स्वागत करते हैं। भैंसा गोत्र के लोग बारात आगमन पर कीचड़ में लोटते हैं और एक दूसरे पर कीचड़ लपेट कर बारात का स्वागत करते हैं। जबकि सुगा गोत्र के लोग जब बारात लेकर आते हैं तो उनके स्वागत में तोते की तरह आवाज निकाली जाती है।
अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है मैनपाट
उंचे-उंचे पहाड़ों और झरनों के बीच बसा मैनपाट अपनी विविधताओं के लिए जाना जाता है। घने जंगलों, वन्य जीव और सालों पड़ने वाले ठंड के कारण यहां हमेशा पर्यटकों का तांता लगा रहता है। कई लोग तो इसे छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से भी जानते हैं।ॉ