रायपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट। Unique Teaching Style: कहते हैं बच्चे जैसा देखते, सुनते और पढ़ते हैं वैसा ही वह सीखते और अपने जीवन में उन्हीं बातों को अपनाते हैं। यह बात एक गुरु से बेहतर और कौन जान सकता है। राजधानी रायपुर के रामनगर स्थित शासकीय गोकुलराम वर्मा प्राथमिक स्कूल के बच्चे रोज स्कूल यूनिफार्म पहनकर आएं और अच्चे से पढ़ाई करें। इस बदलाव के लिए स्कूल शिक्षिका जान्हवी यदु ने एक अलग की तरीका अपनाया, जो चर्चाओं के विषय बना हुआ है। सभी लोग उनके इस तरीके की तरीफ कर रहे हैं।
शिक्षिका जान्हवी यदु अपनाती हैं यह तरीका
जहां आम तौर पर स्कूलों में बच्चों को डांटकर या प्यार से सझाकर स्कूल यूनिफार्म पहनकर आने और पढ़ाई क रने के लिए कहा जाता है। वहीं दूसरी ओर राजधानी रायपुर के रामनगर स्थित शासकीय गोकुलराम वर्मा प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका जान्हवी यदु ने एक अलग ही तरीका (Unique Teaching Style) अपनाते हुए खुद ही स्कूल यूनिफार्म में आना शुरू कर दिया। उन्हें इस तरह स्कूल यूनिफार्म में देख बच्चे खुश तो हुए ही, इसका असर बच्चों पर यह पड़ा कि वह भी रोज स्कूल यूनिफार्म में आने लगे।
स्कूल यूनिफार्म में बच्चों के साथ बैठती हैं
दरअसल, बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और उनमें अनुशासन का भाव जगाने के उद्देश्य से शिक्षिका जान्हवी यदु ने स्कूली बच्चों जैसा स्कूल यूनिफार्म पहन कर आना शुरू किया। कक्षा में पढाई जा रही विषय वस्तु के लिए बच्चे कितना समझते हैं, इसके आंकलन के लिए शिक्षिका ने स्कूल यूनिफार्म में बच्चों के बीच बैठकर आंकलन किया और जिन बच्चों को समझने में कठिनाई आ रही थी, उन्हें फिर से उनके बीच बैठकर सीखने में सहयोग किया।
बच्चों के रूप में ढलकर दे रहीं शिक्षा
हर शिक्षक का उद्देश्य होता है कि वो स्कूली बच्चो को बेहतर शिक्षा दे। इसी उद्देश्य को साकार कर रही रायपुर के रामनगर इलाके में स्थित शासकीय गोकुल राम वर्मा प्राथमिक शाला की शिक्षिका जान्हवी यदु, जो एक मिसाल कायम करते हुए बच्चों को उन्हीं के रूप में ढलकर शिक्षा दे रही हैं। शनिवार को स्कूल पहुंचते सामान्य कपड़े में नजर आने वालीं जान्हवी यदु स्कूल आने के बाद स्कूल यूनिफार्म में नजर आती हैं।
बच्चे दिल की हर बात बताते हैं
शनिवार के दिन यदि कोई सामान्य व्यक्ति स्कूल पहुंचे, कक्षा तक जाए और इस शिक्षिका को देखे तो बच्चों के साथ उसी रूप-रंग में नजर आती हैं। बच्चों को शिक्षा देने की सोच और ललक जान्हवी को अलग बनाता है। जान्हवी का कहना है कि बच्चों में एकरूपता लाने और स्कूल यूनिफॉर्म के लिए जागरूक करने के लिए उन्होंने यूनिफॉर्म पहनाना शुरू किया। आज बच्चे उन्हें अपने दिल की हर बात बताते हैं, वहीं बच्चे भी अपनी शिक्षक की इस पहल से खुश हैं।
यह भी पढ़ें-
Nose Congestion Tips: मानसून में बंद नाक से छुटकारा पाने के लिए क्या करें, जानिए ये घरेलू उपचार
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल, खड़गे के मौजूदगी में ली सदस्यता
IND vs WI T20: हार के बाद भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या, दिया बड़ा स्टैटमेन्ट
Unique Teaching Style, A teacher comes to in school uniform, teacher in school uniform, school uniform, A teacher disciplin, A teacher education, Unique way of studying, Ramnagar Government Gokulram Verma Primary School, Chhattisgarh, Raipur, A teacher Unique Teaching Style, school Unique Teaching Style, teacher Unique disciplin Style, Unique education, Unique way of Teaching,