अनोखी सजा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने दिखाई फिल्म

अनोखी सजा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने दिखाई फिल्म

बैतूल: कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। बैतूल में भी लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके बाद अब बैतूल में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को फिल्म दिखाई। दरअसल, पुलिस ने ये नया और अनूठा तरीका निकाला है लोगों को जागरूक करने के लिए।

जी हां, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को करुणा जागरुकता के लिए बनी एनिमेशन फिल्म दिखाई और बैतूल के गंज थाने के सामने सड़क पर खड़े पुलिसकर्मियों ने बेवजह घूम रहे लोगों को रोककर थाना परिसर में रखी कुर्सियों पर बैठाया और यहां पर लगे प्रोजेक्ट पर उन्हें सजा के तौर पर फिल्म दिखाई गई और उन्हें ये भी बताया गया की कोरोना कितना खतरनाक है।

लोग भी इस सबक से सीख लेकर वहां से गए उन सब ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से नहीं निकलने का प्रण भी लिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article