Betul Protest: बैतूल के जिला अस्पताल में एक शख्स भीख मांगता हुआ नजर आया। ये शख्स सभी से एक-एक रुपए मांग रहा था और डॉ. प्रदीप धाकड़ पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा रहा था। युवक का कहना है कि डॉ. प्रदीप धाकड़ ने 2 महीने पहले उसकी पत्नी के ऑपरेशन के लिए मरीज के परिजन से 5 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। 2000 रुपए में सौदा तय हुआ था।
300 रुपए देने के लिए मांगी भीख
पीड़ित पक्ष ने ऑपरेशन के पहले 1700 रुपए डॉ. प्रदीप धाकड़ को दिए और रिश्वत के पैसे देने का वीडियो बना लिया। ये वीडियो कलेक्टर और उच्च अधिकारियों को भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसका विरोध करते हुए युवक ने अस्पताल में भीख मांगी और अनोखा प्रदर्शन किया। 300 रुपए देने के लिए भीख मांगी।
युवक ने क्या कहा ?
पीड़ित युवक अर्जुन देवरे ने बताया कि उसने पत्नी के ऑपरेशन के पहले 1700 रुपए डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को दिए थे और अभी 300 रुपए देना बाकी है। मेरी स्थिति उस लायक नहीं है कि मैं बचे हुए पैसे अपने पास से दे पाऊं, इसलिए लोगों से भीख मांग कर जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर धाकड़ को रिश्वत के पैसे देने के लिए जमा कर रहा हूं। जब पैसे पूरे हो जाएंगे तो 300 रुपए डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को मैं दे दूंगा।’
ये खबर भी पढ़ें: कौन हैं आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण की रशियन वाइफ, कई फिल्मों में किया है काम
कार्रवाई का इंतजार
पीड़ित युवक ने बताया कि रिश्वत को लेकर डॉ. धाकड़ उसके परिवार को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। युवक ने कलेक्टर और एसपी से डॉक्टर की शिकायत की है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में कार्रवाई कब होगी।