Bhopal Ramp walk : जर्जर और बदहाल सड़कों को लेकर गड्‌ढों में महिलाओं का रैम्प वॉक, बच्चे और बुजुर्ग भी हुए शामिल

भोपाल। खराब सड़कों को लेकर अब लोगों का गुस्सा फूट रहा है। भोपाल के दानिश नगर में खराब सड़कों को लेकर महिलाओं के साथ (Bhopal Ramp walk) बच्चों और बुजुर्गों ने अनोखा प्रदर्शन किया।

Bhopal Ramp walk : जर्जर और बदहाल सड़कों को लेकर गड्‌ढों में महिलाओं का रैम्प वॉक, बच्चे और बुजुर्ग भी हुए शामिल

भोपाल। खराब सड़कों को लेकर अब लोगों का गुस्सा फूट रहा है। भोपाल के दानिश नगर में खराब सड़कों को लेकर महिलाओं के साथ (Bhopal Ramp walk) बच्चों और बुजुर्गों ने अनोखा प्रदर्शन किया। जर्जर और खराब सड़कों को लेकर गड्ढों में रैम्प वॉक किया गया। कॉलोनी की अधिकतर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। समस्या को लेकर पहले भी शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। सालों से जर्जर सड़कों पर कई बार हादसे भी होते रहते हैं लेकिन जिम्मेदारों ने इस और ध्यान ही नहीं दिया।

publive-image

कई साल से हैं जर्जर सड़कें
शनिवार को दानिश नगर कॉलोनी की महिलाएं गड्‌ढों में गायब हो चुकी सड़कों पर रैम्प वॉक करती नजर आई । (Bhopal Ramp walk) रैम्प वॉक पर महिलाओं का साथ देते हुए बच्चे और बुजुर्ग भी नजर आए। रहवासियों का कहना है कि सड़कों की समस्या कई सालों से है। सरकार और नगर निगम की बेरूखी के चलते ही अब आंदोलन करने को मजबूर हैं।

publive-image

बारिश के कारण पैदल चलना मुश्किल
रहवासियों ने जिम्मेदारों को शिकायत की पर कोई असर नहीं हुआ। होशंगाबाद रोड स्थित दानिश नगर कॉलोनी में 450 से ज्यादा घर है। वहीं सैकड़ों प्लाट भी है। इसके बाद भी यहां की सड़कें बदहाल और जर्जर हालत में है। गर्मी में धूल भरी सड़कों से लोग परेशान रहते है तो वहीं बारिश के दौरान तो पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Video-2021-09-04-at-3.59.05-PM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article