MP SHAJAPUR NEWS: अपराधों से दूर रहने की दी समझाइश, पुलिस की अनूठी पहल

MP SHAJAPUR NEWS: अपराधों से दूर रहने की दी समझाइश, पुलिस की अनूठी पहल MP SHAJAPUR NEWS: Unique initiative of police, advised to stay away from crimes

MP SHAJAPUR NEWS: अपराधों से दूर रहने की दी समझाइश, पुलिस की अनूठी पहल

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): एसपी जगदीश डावर के निर्देशन ग्राम रूलकी में कंजर समाज को मुख्य सामाजिक धारा में लाने के प्रयास करते हुए कंजर समाज सुधार समिति का गठन किया गया। एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि कंजर समाजजनों को अवैधानिक गतिविधियों से दूर रहने व समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के संबंध में समझाइश दी गई।

publive-image

उन्होंने बताया कि ग्राम रूलकी के ग्रामीणों से चर्चा कर रुबरू में अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त रहने से होने वाली हानि और मुख्य धारा में जुड़ने से होने वाले लाभ, विभिन्न शासकीय विभागों की ओर से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के संबंध में, समाज की महिलाओं को स्वच्छता और परिवार के पालन पोषण के अन्य विकल्पों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

publive-image

एएसपी श्री बघेल ने कहा कि कंजरसमुदाय की प्रगति में अपराधो से दूर होना एक गंभीर चुनौती है। उन्हें उनके हाल पर छोड़ देना मुख्यधारा और समाज के बीच विकासात्मक विभाजन को और गहरा करना है। इसी गहराई को पाटने के लिए पुलिस प्रशासन ने यह अभियान प्रारंभ किया है। इस अवसर पर बेरछा एसडीओपी भविष्य भास्कर, बेरछा थाना प्रभारी ईनीम टोप्पो सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article