Chhindwara में अनोखी विदाई: ट्रक में बैठकर ससुराल पहुंची दुल्हन, ड्राइवर बना दूल्हा, देखें वीडियो
दूल्हन की ट्रक में विदाई और दूल्हे का ड्राइवर बनकर डांस करना जिसने भी देखा उसका दिल खुश हो गया… छिंदवाड़ा के चौरई में रहने वाले सोनू वर्मा का ये सपना था कि, वो अपनी होने वाली पत्नी को खुद की गाड़ी में लेकर आए.. दूल्हे ने मेहनत कर एक ट्रक अपने नाम फाइनेंस कराया और उसको अपनी कमाई का साधन बनाया…शादी तय होने के बाद सोनू ने दुल्हन से अपनी इच्छा जाहिर की और ट्रक में उसे विदा कर ससुराल ले आया.. विदाई के समय ट्रक को दूल्हे ने ही चलाया और दुल्हन ट्रक में बजने वाले रोमांटिक गीतों का आनंद ले रही थी..