एक अनोखा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम से सामने आया है। जहां शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनोखा अभियान चलाया जा रहा है। इस वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस सड़क पर सफेद चूने से लाइन खींच दी है। चेकिंग में पकड़े गए शराबियों को लाइन पर पैदल चलने को कहा गया। सही से नहीं चलने पर तुरंत उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है और जो लाइन पर सीधे चल रहे हैं उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया जा गया।