नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर अपने चरम पर है। रोजाना हजारों लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वहीं, कई लोग राजाना कोरोना के दंश से काल के गाल में समा रहे हैं। इसी कहर को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में सख्ती तेज कर दी है। वहीं केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। मंत्री ने कहा आप को अवगत करना चाहता हूं कि, मेरी “कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव” आई है। मुझे किसी भी प्रकार का सिमटम नहीं है, निवेदन है कि मुझसे संपर्क में आये सभी लोग, कृपया कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करें। हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल करेंगें। धन्यवाद ।
Union Minister Santosh Gangwar tests positive for #COVID19, says he is asymptomatic pic.twitter.com/CMoo7KU9si
— ANI (@ANI) April 13, 2021