Sanjeev Balyan Brother Passed Away: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई का कोरोना से निधन,AIIMS में ली अंतिम सांस

मुजफ्फरनगर (उप्र)। (भाषा) केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान के भाई जितेंद्र बालयान का कोविड-19 के कारण दिल्ली के एम्स में मंगलवार को निधन हो गया। उनके परिजनों ने यह जानकारी दी। जितेंद्र, संजीव बालयान के रिश्ते के भाई थे। उत्तर प्रदेश में हाल में हुए पंचायत चुनाव में वह मुजफ्फरनगर जिले के कुटबा गांव के प्रधान चुने गए थे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जितेंद्र कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था।
दुःखद
Sh संजीव बालियान जी के ताऊ जी के पुत्र
जितेंद्र बालियान जी पुत्र श्री राजेंद्र बालियान जी का
करोना के चलते ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान निधन हुआ
अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने गांव कुटबा से प्रधान निर्वाचित हुए थे
विनम्र श्रद्धांजलि 🙏 pic.twitter.com/2sWpOfWhf0— Dr. Chandra Mohan (@cmbjpup) May 18, 2021
यूपी में कोरोना के 9391 नए मरीज
उधर, प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान यहां कोरोना के 9391 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा 285 लोगों की मौत भी हुई है।