Bihar Politics News: बिहार में भी चाचा-भतीजा वार, मंत्री पारस ने भतीजे चिराग पर कसा करारा तंज

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने रविवार को कहा कि वह भतीजे चिराग पासवान के लिए अपनी हाजीपुर लोकसभा सीट नहीं छोड़ेंगे।

Bihar Politics News: बिहार में भी चाचा-भतीजा वार, मंत्री पारस ने भतीजे चिराग पर कसा करारा तंज

पटना। Bihar Politics News केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने रविवार को कहा कि वह भतीजे चिराग पासवान के लिए अपनी हाजीपुर लोकसभा सीट नहीं छोड़ेंगे। दिवंगत राम विलास पासवान ने दशकों तक इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। चिराग ने हाल में कहा है कि उनकी पार्टी ‘निसंदेह’ हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

हाजीपुर में चिराग की कोई हैसियत नहीं

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने दावा किया कि वह पहले से ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में हैं, लेकिन 18 जुलाई को गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से निमंत्रण मिलने के बावजूद चिराग इसमें शामिल होने को लेकर असमंजस में थे। भतीजे चिराग द्वारा संसदीय क्षेत्र में शनिवार को आयोजित एक सार्वजनिक बैठक के बारे में पूछे जाने पर पारस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनकी (चिराग) हाजीपुर में कोई हैसियत नहीं है।

पारस ने चिराग पर कसा तंज

मुझे आश्चर्य है कि वह अपना समय वहां क्यों गंवा रहे हैं।’’ एक टेलीविजन साक्षात्कार में पारस ने चिराग के इस हालिया दावे को परोक्ष रूप से खारिज किया कि दिवंगत पासवान चाहते थे कि वह (चिराग) हाजीपुर से चुनाव लड़ें और कहा कि ‘‘2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान मेरे बड़े भाई जीवित थे जब मैंने पहली बार सीट से चुनाव लड़ा था।’’ केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, ‘‘मैं अपने बड़े भाई की आज्ञा का पालन करने के लिए मैदान में उतरा। मैं दिल्ली नहीं जाना चाहता था।

दिवंगत पासवान मुझे उत्तराधिकारी देखना चाहते थे

मैं राज्य में मंत्री बनकर खुश था, लेकिन दिवंगत पासवान ने कहा था  कि वह मुझे अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में देखते हैं।’’ उन्होंने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि जिस जमुई का चिराग लगातार दूसरी बार प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वहां उन्हें किस बात की समस्या है। पारस ने कहा, ‘‘उनके (चिराग) निर्वाचन क्षेत्र के लोग दूसरी सीट से लड़ने के इरादे से निराश होंगे। मैं, अपनी ओर से, हाजीपुर सीट नहीं छोड़ूंगा।’’

ये पढ़ें 

Vande Bharat Train Fire: भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Note Exchange Process: कटे फटे और पुराने नोटों को बदलने के ये है नियम, जानें पूरी प्रक्रिया

World’s First Photo: दुनिया की पहली फोटो लेने में लगा था इतने घंटे का समय, जानें कब लिया गया था

IND vs BAN: वनडे में इस टीम से पहली बार हारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Dwayne Johnson: इस लोकप्रिय अभिनेता ने दिया फैन को धमकी, WWE में भी रहा शानदार करियर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article