Petrol-Diesel Vehicle मुक्त होने में भारत को लगेंगे इतने साल, Hybrids Vehicle और Biofuel पर बोले नितिन गडकरी

Hybrids Vehicle: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने Hybrids Vehicle और Biofuels को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Petrol-Diesel Vehicle मुक्त होने में भारत को लगेंगे इतने साल, Hybrids Vehicle और Biofuel पर बोले नितिन गडकरी
   हाइलाइट्स
  • भारत की सड़कों से गायब होंगी पेट्रोल डीजल कारें
  • Hybrid Vehicle को लेकर केंद्रीय मंत्री का बयान
  • पेट्रोल पर खर्च होने वाले 16 लाख करोड़ रुपए बचेंगे

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने Hybrids Vehicle और Biofuel को लेकर बड़ा बयान दिया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत तेजी से Petrol Diesel मुक्त होने के लिए तेजी से कदम बड़ा रहा है.

भारत की सड़कों पर अब बायोफ्यूस और हाइब्रिड व्हीकल दौड़ते नजर आएंगे. देश में पेट्रोल और डीजल वाहनों का चलन खत्म करने के लिए केंद्रीय मंत्री Hybrid Vehicle पर टैक्स में राहत देने की वकालत भी कर रहे हैं.

   16 लाख करोड़ रुपए की होगी बचत

देश को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए हाइब्रिड गाड़ियों पर टैक्स घटाने के प्रयास किए जाएंगे. इसके साथ ही जल्द ही सड़कों से पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां गायब हो जाएंगी.

इससे पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) खरीदने में खर्च होने वाले सालाना 16 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी. केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि वे देश को 36 करोड़ पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से मुक्ती दिलाएंगे.

   हाईब्रिड गाड़ियों पर GST घटाने का रखा  प्रस्ताव

नितिन गडकरी ने कहा कि Hybrids Vehicle पर GST को घटाकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव है. सरकार इस पर काम कर रही है, इसके साथ ही फ्लेक्स इंजन पर 12 फीसदी जीएसटी करने का प्रस्ताव है.

वित्त मंत्रालय को ये प्रस्ताव भेजा जा चुका है. जिसपर वित्त मंत्रालय विचार कर रहा है. सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि बायोफ्यूल (Biofuel) के इस्तेमाल को बढ़ावा देकर हम फ्यूल इम्पोर्ट को खत्म कर सकते हैं.

   मुश्किल है पर असंभव नहीं 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत की सड़कों पर पेट्रोल की जगह बायो फ्यूल वाहनों को देखना मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं है.

यह मेरा दृष्टिकोण है. हमारे करोड़ों रुपए बचेंगे जिसका उपयोग हम किसानों के जीवन में सुधार के लिए कर सकते हैं. जैव ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देकर हम ईंधन आयात को खत्म कर सकते हैं.

यह भी पढें:  Credit Card लेकर कहीं आप भी तो कर्ज के जाल में नहीं फंस रहे, इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं होगा नुकसान

   इतने सालों में सड़कों पर दिखेंगी हाइब्रिड कार

परिवहन मंत्री ने कहा कि वे 2004 से वैकल्पिक ईंधन (Flex-fuel) पर जोर दे रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि आने वाले पांच से सात सालों में चीजें बदल जाएंगी. इसके बाद भारत पेट्रोल डीजल वाहनों पर निर्भर नहीं रहेगा.

उन्होंने कहा कि मैं हाइड्रोजन (Hydrogen) पर चलने वाली कार में घूमता हूं. आप हर दूसरे घर में इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) देख सकते हैं. जो लोग कहते थे कि यह असंभव है लेकिन हम यहां तक पहुंचे.

भारत की कई वाहन कंपनियां हाइड्रोजन कारों को लेकर काम कर रही हैं. अब देश भर में बायो-सीएनजी (Bio-CNG) के 350 कारखाने हैं.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article