MP BJP कोर कमेटी की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित दिग्गज नेता पहुंचे भोपाल

MP BJP कोर कमेटी की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित दिग्गज नेता पहुंचे भोपाल, Union Minister Jyotiraditya Scindia and Big leaders reached Bhopal for MP BJP core committee meeting

MP BJP कोर कमेटी की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित दिग्गज नेता पहुंचे भोपाल

MP BJP core committee meeting

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी की अहम बैठक का आयोजन शनिवार शाम को किया जा रहा है। बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित दिग्गज नेता भोपाल पहुंच चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के भोपाल पहुंचने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। प्रदेश मुख्यालय की इस बैठक के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में संगठन के लिए मजबूती प्रदान करने पर चार्चा की जाएगी। वहीं आने वाले विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए दिग्गज नेता भोपाल पहुंच चुके हैं।

बता दें कि वैसे तो विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठकों का दौर तो शनिवार सुबह से ही जारी था, लेकिन बड़े नेताओं के आने के बाद मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा होगी। बताया गया है कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के 51 प्रतिशत वोट हासिल किए जाने पर चर्चा की जा रही है। बैठक में सत्ता के साथ ही संगठन में तालमेल कैसे बैठाया जाए, इस पर भी चर्चा शुरू हो चुकी है।

बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संघ कार्यालय पहुंचकर संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की। क्षेत्र प्रचार प्रमुख हरीश पिंपलीकर से भी वे मिलने पहुंचे। इस बीच क्या चर्चा हुई, इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान राहुल के पेगासस आरोपों पर कुछ नहीं बोला। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए बोला कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस को पहले मौका दे चुकी है। लेकिन वह जनता के विश्वास पर खरी नहीं उतर सकी।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अब प्रदेश में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं रह गया है। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के बजट की तारीफ करते हुए क हा कि मोदी सरकार के 9 साल में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article