Corona in India: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कोरोना से संक्रमित, कहा- जो संपर्क में आए, अपना टेस्ट कराएं -

Corona in India: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कोरोना से संक्रमित, कहा- जो संपर्क में आए, अपना टेस्ट कराएं

नई दिल्ली। (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए गए है। सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी । उन्होंने अपने सम्पर्क में आए लोगों को जांच कराने का सुझाव दिया है । सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं आज जांच में लक्षणों के साथ कोरोना पोजिटिव पाया गया। अगर आप मेरे सम्पर्क में हाल में आए हैं तब जांच कराये और अपना ध्यान रखें।’’ गौरतलब है कि सिंह के पास प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सहित कई मंत्रालयों का पदभार है । वे जम्मू कश्मीर के उधमपुर सीट से लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं ।

 

केरल की स्वास्थ्य मंत्री हुईं क्वारंटीन

उधर केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके. शैलजा ने जानकारी दी है कि अपने बेटे और उसकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। शैलजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि क्वारंटीन होने का यह उनका खुद का निर्णय था। शैलजा ने लिखा, “मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन मैं उनके संपर्क में थी, इसलिए मैंने क्वारंटीन होने का फैसला किया। पिछले कुछ दिनों में मैंने केवल ऑनलाइन बैठकों में हिस्सा लिया है और आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी। अभी में कन्नूर में अपने घर पर आराम कर रही हूं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password