केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सिंहदेव के पत्र का दिया जवाब, कहा- सुरक्षित है कोवैक्सीन

केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सिंहदेव के पत्रा का दिया जवाब, कहा- सुरक्षित है कोवैक्सीन

केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सिंहदेव के पत्र का दिया जवाब, कहा- सुरक्षित है कोवैक्सीन
Image source: twitter @drharshvardhan

रायपुर: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच सियासी तकरार जारी है। भूपेश सरकार ने कोवैक्सीन के उपयोग पर रोक लगा दी है। जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है और कोवैक्सीन को सुरक्षित बताया है। वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, कोवैक्सीन के तीसरे ट्रायल का इंतजार किया जाएगा। इसलिए छत्तीसगढ़ में अभी कोवैक्सीन नहीं लगेगी।

गौरतलब है कि, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कोवैक्सीन लगाने से केंद्र सरकार को साफ इनकार कर दिया था। पत्र में सिंहदेव ने लिखा था कि कोवैक्सीन न भेंजे, क्योंकि इसके तीसरे चरण का ट्रायल नहीं हुआ है। सिंहदेव ने आग्रह कर कहा था कि छत्तीसगढ़ को कोवैक्सीन की आपूर्ति करने के निर्णय पर पुनर्विचार करें।

आपको बता दें कि कोवैक्सीन का तीसरा ट्रायल 20 फरवरी को होना है। छत्तीसगढ़ में कोवैक्सीन की पौने दो लाख की खुराक पहुंच चुकी है, और यह अभी रखी हुई है। मई तक इसका उपयोग नहीं हुआ, तो यह खराब हो जाएगी। अब तक 67 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्करों को कोविशील्ड की खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article