Advertisment

ओवरस्पीड के कारण कटा केंद्रीय मंत्री का चालान: टोल प्लाजा पर मंत्री-विधायकों के वाहनों को छूट, फिर भी चिराग पासवान के 2 हजार के चालान कटने के पीछे ये वजह

NH Automatic Challan System: फिटनेस, बीमा, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र नहीं है अपडेट तो टोल प्लाजा से गुजरते ही कट जाएगा ऑटोमैटिक ई-चालान

author-image
Rahul Sharma
NH-Automatic-Challan-System

NH Automatic Challan System: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का ओवरस्पीड की वजह से दो हजार रुपये का चालान कट गया है। चिराग पासवान के मोबाइल पर चालान से संबंधित मैसेज गया है।

Advertisment

खास बात ये है कि ये चालान बिहार के टोल प्लाजा पर कटा है, जबकि नेशनल हाइवे अथॉरिटी के नियमों के मुताबिक टोल प्लाजा पर मंत्री और विधायकों के वाहनों को छूट रहती है, बावजूद इसके केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान की कार का चालान कट गया है।

ये है पूरा मामला

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) बिहार में हाजीपुर से चंपारण जा रहे थे। इसी दौरान टोल प्लाजा पर उनका चालान कटा है। पहले ये माना जा रहा था कि चिराग के काफिले में शामिल किसी अन्य वाहन का चालान कटा है।

लेकिन बाद में पता चला कि ये चालान खुद चिराग पासवान की गाड़ी का कटा है। इसका दो हजार रुपये चालान का मैसेज भी चिराग के मोबाइल पर गया है। चिराग पासवान ने कहा है कि वे चालान को जमा कर देंगे।

Advertisment

छूट के बाद भी कैसे हो गया चालान

मंत्री और विधायकों के वाहनों को टोल प्लाजा पर छूट रहती है, बावजूद इसके चिराग पासवान की कार का चालान कट गया। दसअसल, बिहार में नेशनल हाईवे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मोटर वाहन अधिनियम का सख्ती से पालन करवाने नई व्यवस्था लागू की गई है।

जिसके अंतर्गत यदि वाहन में कोई भी कागज कम होते हैं या सीट बेल्ट नहीं लगाया है, यहां तक कि गाड़ी ओवरस्पीड में है तब भी ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा। इसी वजह से चिराग पासवान के वाहन का चालान कट गया।

आम और माननीय में अंतर नहीं कर पा रहा सिस्टम

ई-डिटेक्शन सिस्टम (E-detection system) फिलहाल आम लोग और माननीय में अंतर नहीं कर पा रहा है। ई-डिटेक्शन सिस्टम के माध्यम से ऑटोमैटिक ई-चालान कटने लगे हैं।

Advertisment

किसी के भी वाहन का अगर बीमा, प्रदूषण और फिटनेस फेल है, तो टोल प्लाजा से गुजरते ही ऑटोमैटिक ई-चालान कट रहा है।

ये भी पढ़ें: Amavasya: सोमवती-स्नानदान अमवास्या तिथि में न हों कंफ्यूज, 2 नहीं 3 सितंबर कब है सही तिथि, इतने समय तक है मुहूर्त

सिस्टम ऐसे कर रहा काम

एनएच के टोल प्लाजा (National Highway toll plaza) से होकर गुजरने वाले वाहन जब फास्टैग के संपर्क में आएंगे, तो तस्वीर सहित वाहन से संबंधित सारा डाटा ई-डिटेक्शन सॉफ्टवेयर में आ जाएगा। इसके बाद इस डाटा का मिलान एनआईसी के वाहन पोर्टल पर उपलब्ध डाटा से कराया जाएगा।

Advertisment

इसके जरिए संबंधित वाहन के निबंधन, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र आदि की अद्यतन जानकारी मिल जाएगी। इसमें कमी पाए जाने पर संबंधित वाहन मालिकों को ई-चालान (NH Automatic Challan System) भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: BJP का आज से सदस्यता अभियान, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ, PM बनेंगे पहले सदस्य!

क्या पूरे देश में होगी व्यवस्था लागू

अभी ई-डिटेक्शन सिस्टम सिर्फ बिहार के टोल प्लाजा पर लगाया है, यदि ये मॉडल सफल होता है तो देश के अन्य राज्यों में नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लॉजा पर भी इसे इंस्टॉल किया जा सकता है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।

NH Automatic Challan System E-detection system National Highway toll plaza Union Minister Chirag Paswan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें