/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gtrhmjkmukijl.jpg)
Jammu & Kashmir: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू की कार का एक्सीडेंट हो गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब कानून मंत्री सड़क मार्ग से श्रीनगर जा रहे थे। गनीमत रही कि केंद्रीय मंत्री को हादसे में चोट नहीं आई।
[caption id="attachment_207385" align="alignnone" width="1110"]
किरण रिजिजू[/caption]
मामले में श्रीनगर की रामबन पुलिस ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा, "किसी को कोई चोट नहीं आई और माननीय मंत्री को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचा दिया गया।"
डोगरी भाषा में भारत का संविधान
बता दें कि जम्मू विश्वविद्यालय में डोगरी भाषा में भारत के संविधान के पहले संस्करण के उद्घाटन में भाग लेने के लिए केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री जम्मू और कश्मीर में थे। उन्होंने अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान उधमपुर में कानूनी सेवा शिविर में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने न्यायाधीशों और भारतीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) की एक टीम के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं के कई लाभार्थियों के साथ समारोह में हिस्सा लिया।
जानकारी देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट किया में कहा, "अब, कोई भी पूरी यात्रा के दौरान खूबसूरत सड़क का आनंद ले सकता है।"
“जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले में लाभार्थियों के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत करने के लिए बेहद संतोषजनक। पीएम @narendramodi जी के प्रमुख कार्यक्रम लोगों के जीवन में जबरदस्त सुधार कर रहे हैं। ”
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us