हाइलाइट्स
-
पहले दिन 10 राज्यों के चीफ सेक्रेटरी के साथ बैठक
-
दो चरणों में हुई बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन
-
आज नक्सल विरोधी मूवमेंट को लेकर होगी बैठक
CG Naxalite Operation: केंद्रीय गृहसचिव और आईबी चीफ का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा है। पहले दिन केंद्रीय गृह सचिव और इंटेलिजेंस ब्यूरो(IB) के प्रमुख ने बैठक ली है।
बैठक में 10 राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और DGP भी ऑनलाइन जुड़े। बैठक में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने और नक्सल प्रभावित इलाकों को लेकर रणनीति बनाई गई।
बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में कश्मीर की तरह टारगेट बेस्ड ऑपरेशन लॉन्च करने की प्रक्रिया और रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
दो दिवसीय छत्तीसगढ़ (CG Naxalite Operation) दौरे पर आए केंद्रीय गृहसचिव अजय कुमार भल्ला और IB डायरेक्टर तपन कुमार डेका ने पहले दिन 10 राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी से बैठक में चर्चा की।
आज गृहसचिव और आईबी चीफ जगदलपुर भी जा सकते हैं। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल विरोधी मूवमेंट और लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक ले सकते हैं।
पहले दिन छह घंटे मंथन
बुधवार को गृहसचिव अजय कुमार भल्ला और आईबी के डायरेक्टर तपन कुमार डेका ने नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में बैठक ली। बैठक दो सत्र में लगभग 6 घंटे तक आयोजित की गई।
दूसरे राउंड की बैठक में छत्तीसगढ़ के कई बड़े अफसर शामिल हुए।
खूफिया ऑपरेशन पर बनी रणनीति
बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो के इनपुट के अनुसार पर नक्सल (CG Naxalite Operation) मोर्चों में आगे कई खूफिया ऑपरेशन की रणनीति पर चर्चा की गई।
अब इन्हें अमल में लाया जाएगा। साथ ही खुफिया सूचना के आधार पर अब छत्तीसगढ़ में भी कश्मीर की तरह टारगेट बेस ऑपरेशन लॉन्च किया जाएगा। इसे लॉन्च करने पर भी चर्चा की गई।
ये खबर भी पढ़ें: शादी के लिए महिला की तस्करी: भाई से 1.30 लाख में खरीदी, नहीं हुई रहने को राजी तो बेचने जा रहे थे राजस्थान, 6 गिरफ्तार
नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा
जानकारी मिली है कि दो चरणों में हुई बैठक में दूसरे राउंड में छत्तीसगढ़ (CG Naxalite Operation) के कई बड़े अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, DGP अशोक जुनेजा, CRPF और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अफसर शामिल हुए। जिसमें बीते दिनों बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स की उपलब्धि पर चर्चा की गई।