केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मिला सेवा विस्तार, एक साल और बने रहेंगे पद पर -

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मिला सेवा विस्तार, एक साल और बने रहेंगे पद पर

Ajay Bhalla

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को एक और साल का सेवा विस्तार दिया गया है जो अगले सप्ताह के अंत में उनका मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के साथ शुरू होगा। कार्मिक मंत्रालय के एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी भल्ला को अगस्त 2019 में गृह सचिव नियुक्त किया गया था। आदेश में कहा गया है, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय में गृह सचिव के तौर पर भल्ला के वर्तमान कार्यकाल के पूरा होने यानी 22.08.2021 के बाद एक वर्ष की अवधि के लिए उनके सेवा विस्तार को मंजूरी दी है।’’

उनका कार्यकाल पिछले साल अक्टूबर में 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया था। भल्ला 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद नवंबर 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। पिछले साल अक्टूबर में जारी मंत्रालय के आदेश में कहा गया था, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख के बाद यानी 30 नवंबर, 2020 से 22 अगस्त, 2021 तक गृह सचिव के रूप में सेवा विस्तार देने को मंजूरी दी है।’’

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password