देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डेडलाइन तय कर दी…
देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डेडलाइन तय कर दी है…31 मार्च 2026 वो तारीख होगी जब देश पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो जाएगा…ऐसे में सरकारों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन भी तेज कर दिया है…वहीं मध्यप्रदेश में भी सरकार ने नक्सलियों को नेस्तानाबूद करने फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है…जानकारी के मुताबिक अब प्रदेश में सिर्फ 75 नक्सली बचे हैं…2015 में 125 नक्सलियों होने की सूचना थी…नक्सल खात्मे के लिए मोहन सरकार अब सीमावर्ती इलाकों में मुहिम तेज कर रही है… पुलिस, हॉक फॉर्स, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के साथ मिलकर नक्सलियों का सफाया किया जाएगा…पहले नक्सली उमारिया, अनूपपुर, सिंगरौली, डिंडोरी तक थे…लेकिन ये इलाके नक्सल मुक्त हो चुके हैं…वहीं बालाघाट भी अति प्रभावित सूची से बाहर आ गया है…