भोपाल। Chhindwara छत्तीसगढ़ के बाद अब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। यहां वे एक दिन छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। उनके कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 2.10 बजे ग्राम पंचायत आंचलकुंड तहसील हर्रई पहुंचेंगे, जहां से आंचलकुंड दादा दरबार पहुंचकर पूजा-अर्चन करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां एक जनसभा के लिए संबोधित कर शाम करीब 4.25 बजे लालबाग रोड स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक लेंगे। 5.30 बजे छिंदवाड़ा से नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि आज 24 मार्च को अमित शाह छत्तीसगढ़ के करनपुर सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। यहां सीआरपीएफ के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। उनकी सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात हैं। शाह सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव पोटकपल्ली के सीआरपीएफ कैंप तक जाएंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विमानतल पर अभिनंदन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए इस बात की पुष्टि की।
नक्सली एरिया में पहुंचे
छत्तीसगढ़ में अमित शाह पोटकपल्ली में बनाए गए सीआरपीएफ कैंप में पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक इक क्षेत्र के लिए हिडमा का कोर एरिया माना जाता है, जहां सड़क मार्ग से नहीं पहुंचा जा सकता। इस नक्सली एरिया में जाकर वे बड़ा मैसेज देना चाहते हैं। यहां पहुंचकर जवानों का हौसला अफजाई करेंगे। बता दें कि यहां चाह माह पहले ही सीआरपीएफ कैंप बनाया गया है। शाह सीजी में सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस पर करनपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने बस्तर पहुंचे थे। शुक्रवार रात 8 से 8:30 के बीच वरिष्ठ पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के अफसरों के साथ उनकी एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इस दौरान सुरक्षा के अलावा नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई पर भी गहरा विचार विमर्श किया गया। समझा जा रहा है कि माओवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई को लेकर नई रणनीति भी तैयार की गई है।