Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार, 13 दिसंबर को जगदलपुर पहुंचे और बस्तर ओलिंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले, रायपुर में आयोजित राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ को 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है।
उनका कहना था कि जैसे ही छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त होगा, देशभर में नक्सलवाद का समापन हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक साल के भीतर नक्सलवाद को खत्म करने का प्रण लिया है।
नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की
अमित शाह ने नक्सलियों से अपील की कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों और विकास के रास्ते पर चलें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने एक प्रभावी सरेंडर पॉलिसी तैयार की है।
प्रतियोगिता में 2900 खिलाड़ी ले रहे भाग
बस्तर ओलिंपिक प्रतियोगिता में बस्तर संभाग के सात जिलों के करीब 2900 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का समापन 15 दिसंबर को होगा।
प्रशासन ने इस कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था की है और जानकारी मिली है कि इस ओलिंपिक में करीब 300 सरेंडर किए हुए नक्सली भी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा, नक्सल हिंसा में दिव्यांग हुए 18 खिलाड़ी और नक्सल पीड़ित भी इसमें शामिल हुए हैं।
एक साल के भीतर नक्सलवाद का अंत करने की तैयारी: शाह
रायपुर में अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ सरकार के प्रयासों के बारे में बात करते हुए कहा कि सरकार बदलने के बाद से 14 प्रमुख नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया गया है और 4 दशकों में पहली बार नागरिकों और सुरक्षाबलों की मौत के आंकड़ों में कमी आई है।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 10 वर्षों में नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं और अब पुलिस सभी राज्यों में एक साल के भीतर नक्सलवाद का अंत करने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें: CG निकाय-पंचायत चुनाव की तैयारी: वैलेट पेपर से होगा निर्वाचन, कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू; 19 को वार्ड आरक्षण