Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बस्तर जिले के जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में अपने संबोधन में कहा कि बस्तर ओलंपिक आने वाले समय में बस्तर के विकास की एक प्रेरक कहानी बनेगा, जो शांति, सुरक्षा, विकास और नई उम्मीद की नींव रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 31 मार्च 2026 तक हम देश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त कर देंगे।
पर्यटन को बढ़ावा देंगे: अमित शाह
अमित शाह ने आगे कहा कि बस्तर से नक्सलवाद के खात्मे के बाद यहां पर्यटकों की संख्या कश्मीर से भी ज्यादा होगी। मां दंतेश्वरी की आशीर्वाद से बस्तर को प्रकृति के अद्वितीय सौंदर्य का वरदान प्राप्त है। हम यहां पर्यटन को बढ़ावा देंगे और छोटे-छोटे उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।
गृहमंत्री ने बस्तर के युवाओं से की ये अपील
गृहमंत्री ने बस्तर के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हार मानने वाला कभी जीतता नहीं है, बल्कि वह जीतता है जो कभी हार नहीं मानता। उन्होंने कहा कि बस्तर में कई संभावनाएं हैं और यहां मौजूद 3000 बच्चों में से कोई एक बच्चा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को गर्वित करेगा।
सीएम ने ओलंपिक को सफल बनाने के लिए बस्तरवासियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तरवासियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आपने पूरे उत्साह के साथ बस्तर ओलंपिक में भाग लेकर इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया है। इस आयोजन में 1 लाख 65 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का प्रबंधन करना एक चुनौती था, लेकिन बस्तर संभाग के सातों जिलों की पूरी टीम ने इसे पूरी तरह से सफलतापूर्वक पूरा किया। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूँ।
केंद्रीय गृहमंत्री ने पुलिस को राष्ट्रपति पुलिस कलर फ्लैग सौंपा
केंद्रीय गृहमंत्री ने इससे पहले रायपुर में राष्ट्रपति पुलिस अवॉर्ड कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पुलिस कलर फ्लैग सौंपा और सलामी ली। वहीं शाह ने राष्ट्रपति पुलिस कलर फ्लैग भी पुलिस को सौंपा। इस दौरान धर्म गुरुओं ने मंत्रों का उच्चारण किया और ध्वज का स्वागत किया।
कार्यक्रम में शाह और CM विष्णुदेव साय ने राष्ट्रपति के निशान को सलामी दी। इस ध्वज में बस्तर की संस्कृति, माड़िया सिंह, गौर, और धान के खेत हैं। ध्वज के ऊपर-नीचे 36 किले भी प्रदर्शित हैं।
नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की
अमित शाह ने नक्सलियों से अपील की कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों और विकास के रास्ते पर चलें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने एक प्रभावी सरेंडर पॉलिसी तैयार की है।
प्रशासन ने इस कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था की है और जानकारी मिली है कि इस ओलिंपिक में करीब 300 सरेंडर किए हुए नक्सली भी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा, नक्सल हिंसा में दिव्यांग हुए 18 खिलाड़ी और नक्सल पीड़ित भी इसमें शामिल हुए हैं।
एक साल के भीतर नक्सलवाद का अंत करने की तैयारी: शाह
रायपुर में अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ सरकार के प्रयासों के बारे में बात करते हुए कहा कि सरकार बदलने के बाद से 14 प्रमुख नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया गया है और 4 दशकों में पहली बार नागरिकों और सुरक्षाबलों की मौत के आंकड़ों में कमी आई है।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 10 वर्षों में नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं और अब पुलिस सभी राज्यों में एक साल के भीतर नक्सलवाद का अंत करने की तैयारी में है।
16 दिसंबर को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे अमित शाह
अमित शाह 16 दिसंबर को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह 10:35 से 11:15 बजे तक शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और शहीदों के परिवारों से मिलेंगे। इसके बाद, शाम 4:15 से 5:45 बजे तक रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में एक समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 6 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें: CG निकाय-पंचायत चुनाव की तैयारी: वैलेट पेपर से होगा निर्वाचन, कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू; 19 को वार्ड आरक्षण