/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/india-corona.jpg)
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से सामने आने लगे है। इसी बीच केन्द्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के कुछ राज्यों को चेतावनी जारी की है। केंन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, मिजोरम और महाराष्ट्र को एक पत्र लिखकर सख्त निगरानी बनाए रखने का आदेश जारी किया है।
बता दें कि मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 123 मामले सामने आए है। जबकि राज्य में अबतक कोरोना से 687 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले गुरूवार को 101 मामले सामने आए थे। मिजोरम फिलहाल 836 लोगों का इलाज जारी है। वही देश की राजधानी दिल्ली में बीते गुरूवार को 176 मामले सामने आए है। जो एक दिन पहले आए मामलों से 40 फीसदी अधिक थे। इसके अलावा केरल से पिछले 24 घंटे में 353 मामले सामने आए है। हालांकि किसी की मौत नहीं हुई। केरल में अबतक कोरोना से 68 हजार 339 लोगों की मौत हो चुकी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us