हाइलाइट्स
- हेल्थकेयर बजट सदन में पेश
- कैंसर की तीन दवाइंया सस्ती
- 3 दवाओं की कस्टम ड्यूटी घटाई
Healthcare Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। मंगलवार, 23 जुलाई को चालू वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया जा रहा है।
बजट पेश के दौरान निर्मला सीतारमण ने सदन में बजट पेश करने से पूर्व कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि लगातार होती जा रही है। मोदी 3.0 के कार्यकाल से हर वर्ग कुछ ना कुछ उम्मीद लगाए बैठे हैं, तो वहीं चलिए आपको बताते हैं कि हेल्थ सेक्टर (Budget 2024 Hindi news) के लिए लिए निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या खास निकला है।
कैंसर मरीजों को लिए बड़ा ऐलान
निर्मला सीतारमण ने हेल्थकेयर बजट में कैंसर मरीजों (Budget 2024 for healthcare) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि कैंसर में इस्तेमाल की जाने वाली 3 दवाओं की कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है, जिससे इन दवाओं (Pharma industry Budget 2024) की कीमतों में कमी आएगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "कैंसर के इलाज की तीन दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी…" pic.twitter.com/ldCdibXaBZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
इससे लाखों मरीजों (India budget 2024 update for business) को सीधा फायदा होगा। साथ ही एक्स-रे मशीनों समेत कई मेडिकल उपकरणों (Budget 2024 for healthcare) पर भी सरकार ने छूट दी है। इससे लोगों को जरूर राहत मिलेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतिम अंतरिम बजट में 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन के लिए बड़ा ऐलान किया था।
हेल्थ सेक्टर के बजट में वृद्धि!
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय को साल 2024-2025 के बजट में 90,685.63 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। वहीं, पिछली बार स्वास्थ मंत्रालय को 2023-24 के बजट में करीब 80,517.62 करोड़ रुपए दिए गए थे। इस बार के बजट को पिछली बार से तुलना की जाए तो वर्तमान बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12.59 फीसदी की वृद्धि की है। यकीनन वित्त मंत्री के इस फैसले के बाद हेल्थ केयर सेक्टर को जरूर लाभ होगा।
बिहार में बनेंगे मेडिकल कॉलेज
मोदी सरकार ने इस बार के बजट में पूरे देश को बड़ी सौगातें दी हैं, जबकि हेल्थ सेक्टर में भी वित्त मंत्री ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इसमें सबसे बड़ा फैसला बिहार में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर भी माना जा रहा है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने घोषण की कि बिहार में नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण होगा। इससे बिहार में छात्रों को डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों का रूख करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार ने इस समस्या का समाधान कर दिया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हेल्थकेयर बजट में बिहार में मेडिकल कॉलेज खोले जाने पर मध्यप्रदेश के सीनियर ऑर्थोडॉन्टिस्ट डॉ. योगेश गुप्ता का कहना है कि सरकार का यह कदम काफी सराहनीय हैं, लेकिन इस बजट में बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी मेडिकल कॉलेज खोलने पर विचार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर बिहार में कॉलेज खोले जा रहे हैं तो ये कॉलेज उन स्थानों पर खोले जाएं, जिसका लाभ छात्र-छात्राएं आसानी से उठा सकें।
स्वास्थ में और नया क्या नया मिलेगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हेल्थ केयर बजट पेश के दौरान कहा कि डिजिटल रेस्तरां में सार्वजनिक निवेश और निजी क्षेत्र के नवा चारों में हेल्थ और सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद की है।
वित्त मंत्री ने एक्स-रे उपकरणों पर दिया बड़ा गिफ्ट
हेल्थकेयर सेक्टर में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम के तहत मेडिकल एक्स-रे मशीनों में उपयोग के लिए एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों के लिए सीमा शुल्क में बदलाव का प्रस्ताव दिया था, ताकि उन्हें घरेलू क्षमता वृद्धि के साथ तालमेल बिठाया जा सके।