Union Budget 2024: मोदी सरकार-3 का पहला बजट, सोना-चांदी, मोबाइल-चार्जर और कैंसर की दवाइयां हुईं सस्ती

Union Budget 2024: मोदी सरकार 3.O का पहला बजट पेश हुआ। सोना-चांदी, मोबाइल-चार्जर और कैंसर की दवाइयां सस्ती हो गई हैं।

Union Budget 2024: मोदी सरकार-3 का पहला बजट, सोना-चांदी, मोबाइल-चार्जर और कैंसर की दवाइयां हुईं सस्ती

हाइलाइट्स

  • मोदी सरकार 3.O का पहला बजट
  • क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा
  • सोना-चांदी, मोबाइल-चार्जर सस्ते

Union Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट लोकसभा में पेश हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 7वीं बार बजट पेश किया। हम आपको बता रहे हैं कि क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ।

सोना-चांदी, मोबाइल-चार्जर सस्ते

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कैंसर की दवाइयां सस्ती होंगी। मोबाइल फोन और चार्जर सस्ते होंगे। मोबाइल-चार्जर और अन्य उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत घटा दी गई है। सोना-चांदी भी सस्ता होगा। इस पर भी सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 प्रतिशत कर दी है।

सरकार ने लेदर और फुटवेयर पर कस्टम ड्यूटी घटाई है। जूते-चप्पल और चमड़े से बनी चीजें भी सस्ती होंगी।

जानें क्या-क्या हुआ सस्ता ?

सोना-चांदी सस्ता

प्लेटिनम सस्ता

कैंसर की दवाइयां सस्ती

मोबाइल फोन और चार्जर सस्ते

फिश फूड सस्ता

जूते-चप्पल, चमड़े की चीजें सस्ती

रसायन पेट्रोकेमिकल सस्ता

PVC फ्लैक्स बैनर सस्ते

एक्सरे ट्यूब सस्ती

ऑक्सीजन फ्री कॉपर सस्ता

सोलर पैनल सस्ता

क्रिटिकल मिनरल्स सस्ते

क्या-क्या हुआ महंगा

टेलीकॉम का सामान महंगा

प्लास्टिक का सामान महंगा

सिगरेट महंगी

पिछले एक साल में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा

बजट में सस्ते-महंगे के अलावा पिछले एक साल में कई चीजों की कीमतों में बदलाव हुआ है। हम आपको बता रहे हैं कि 20 जुलाई 2023 से आज तक यानी 23 जुलाई 2024 तक क्या-क्या सस्ता-महंगा हुआ।

पेट्रोल और डीजल 2 रुपए सस्ता

घरेलू गैस सिलेंडर 300 रुपए सस्ता

कमर्शियल गैस सिलेंडर 34 रुपए सस्ता

सोयाबीन तेल 7.72 रुपए सस्ता

सोना 13 हजार 332 रुपए महंगा

चांदी 13 हजार 297 रुपए महंगी

तुअर दाल 33.42 रुपए महंगी

चावल 3.74 रुपए महंगा

खबर अपडेट हो रही है...

ये खबर भी पढ़ें: Budget 2024 live:टैक्स पेयर्स को तोहफा, New Tax Slab में राहत, स्टैंडर्ड डिक्शन बढ़कर अब 75 हजार, सोना-चांदी होगा सस्ता

ये खबर भी पढ़ें:अब पानी से चलेगा स्‍कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article