Union Budget 2021: वित्त मंत्री के लिए “सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता” से बाहर निकलने की चुनौती , कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस (Congress) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट (Union Budget 2021) पेश होने से पहले सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)  के लिए “सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता” से बाहर निकलकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और सार्थक परिणाम देने की चुनौती है ।

Union Budget 2021: वित्त मंत्री के लिए “सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता” से बाहर निकलने की चुनौती , कांग्रेस

Image Source: @rssurjewala

नयी दिल्ली, कांग्रेस (Congress) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट (Union Budget 2021) पेश होने से पहले सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)  के लिए “सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता” से बाहर निकलकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और सार्थक परिणाम देने की चुनौती है ।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट किया,“क्या 'अधिकतम नारा, न्यूनतम काम' वाली सरकार बजट -2021 को लेकर भारत की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी?”

https://twitter.com/rssurjewala/status/1356073556694581248

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “वित्त मंत्री के लिए ‘सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता’ से बाहर निकलकर लोगों को सार्थक परिणाम देने की चुनौती है । ”

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री सोमवार को अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करेंगी । कोरोना महामारी के बाद यह पहला बजट होगा ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article