Advertisment

Uniform Civil Code: क्या MP और CG में भी लागू होगा यूसीसी? बीजेपी शासित राज्यों पर केंद्र का फोकस

Uniform Civil Code: उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी बिल पेश होने के बाद एमपी और छत्तीसगढ़ में भी बिल लाने की चर्चा तेज हो गईं हैं.

author-image
Bansal news
Uniform Civil Code: क्या MP और CG में भी लागू होगा यूसीसी? बीजेपी शासित राज्यों पर केंद्र का फोकस

Uniform Civil Code: उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा में यूसीसी(Uniform Civil Code) का ड्राफ्ट पेश किया.इस बिल को लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनेगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं. केंद्र की बीजेपी शासित सरकार का पहला टारगेट बीजेपी शासित राज्य हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी इसके संकेत दिखने लगे हैं.

Advertisment

   सीएम मोहन यादव ने दिए बिल लाने के संकेत

यूसीसी लाने के लिए दूसरे राज्य भी उत्तारखंड से प्रेरित हो रहे हैं. एमपी में भी  UCC (Uniform Civil Code) लागू हो  सकता है. सीएम मोहन यादव ने इसके संकेत भी दे दिए हैं. दरअसल सीएम ने  दिल्ली में PM मोदी से मुलाकात की.जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है.वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि आने वाले समय में इसको लेकर जानकारी मिलेगी.अभी उत्तराखंड सरकार UCC बिल ला रही है हम केंद्र के निर्देश पर आगे विचार करेंगे.

संबंधित खबर: Uttarakhand UCC: उत्तराखंड विधानसभा के लिए आज का दिन अहम, विधानसभा में पेश हुआ 742 पेज का यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल

क्या है UCC (Uniform Civil Code) ?

  • एक देश, एक कानून की विचारधारा
  • सभी धर्मों, समुदायों के लिए एक कानून
  • शादी, तलाक और गोद लेने का एक कानून
  • संपत्ति अधिग्रहण और संचालन का एक कानून
Advertisment

UCC का क्या होगा असर ?

  • UCC लागू होने से पर्सनल लॉ पर संकट आएगा
  • हलाला, इद्दत जैसी प्रक्रियाओं पर होगी रोक
  • लैंगिक समानता के कानून को बढ़ावा मिलेगा
  • बेटे और बेटी के लिए समान संपत्ति का अधिकार
  • लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कानूनी प्रकियाएं होंगी
  • गोद लेने के अधिकार में सकारात्मक बदलाव आ सकता है

वहीं छत्तीसगढ़ में भी यूसीसी को लेकर सियासी हलचल बड़ गईं हैं. बताते चलें 2023 में आदिवासी समुदाय के लोगों ने यूसीसी (Uniform Civil Code) के लिए प्रदर्शन भी किया था.तब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी. आदिवासी समुदाय ने सरकार से यूसीसी लागू करने की मांग की थी. अब राज्य में बीजेपी का शासन है ऐसे में बिल लाने की कवायद और तेज हो गई है.

Bansal News mpnews uniform civil code cm dhami ucc draft in vidhansabha ucc in mp UCC in uttrakhand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें