Unicorn Hasura: देश में तेजी से बढ़ रहे हैं यूनिकॉर्न, पीयूष गोयल ने कच्चा बादाम ट्रेंड के जरीए बताया

Unicorn Hasura: देश में तेजी से बढ़ रहे हैं यूनिकॉर्न, पीयूष गोयल ने कच्चा बादाम ट्रेंड के जरीए बताया unicorns-are-growing-rapidly-in-the-country-piyush-goyal-told-through-kacha-badam-trend

Unicorn Hasura: देश में तेजी से बढ़ रहे हैं यूनिकॉर्न, पीयूष गोयल ने कच्चा बादाम ट्रेंड के जरीए बताया

नई दिल्ली। देश में यूनिकॉर्न कंपनी की बढ़ती संख्या को बताने के लिए मंत्री पीयूष गोयल ने कच्चा बादाम मीम का सहारा लिया। गोयल ने कच्चा बादाम सिंगर भुवन बैद्यकर  की एक फोटो अपलोड करते हुए कहा कि एक और कच्चा बादाम पक्का बन गया। यानि की एक और स्टार्टअप कंपनी यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गई। दरअसल अभी हाल ही में सॉफ्टवेयर फर्म हासूरा यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गई है।

किसे कहते हैं यूनिकॉर्न ?

एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली स्टार्टअप कंपनी को यूनिकॉर्न (Unicorn) कहा जाता है. बीते मंगलवार को सॉफ्टवेयर फर्म हासूरा यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गई। हासूरा ने ग्रीनओक्स की अगुवाई में फंडिग से 10 करोड़ डॉलर जुटाए। बीते साल 2021 में 44 भारतीय स्टार्टअप ने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया इस तरह देश में यूनिकॉर्न की संख्या 83 हो गई है।  वहीं मंत्री पीयूष गोयल ने इस उदाहरण के जरिए उन्होंने बताया कि भारत ने 53 दिन में 10वां यूनिकॉर्न जोड़ा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article