Budget 2023: जहां देश में बेरोजगारी बढ़ने की खबर सामने आती रहती है। वहीं 1 फरवरी को जारी बजट 2023-2024 से खुलासा हुआ है कि भारत में बेरोजगारी पिछले 4 साल के सबसे नीचे स्तर पर आ चुकी है। ये जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में दी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, भारत में शहरी बेरोजगारी दर चार साल के निचले स्तर पर आ गई है। आंकड़ों के मुताबिक, जून 2019 में, शहरी बेरोजगारी दर 8.9 प्रतिशत थी, जो कि कोविड के दौरान 20.9 प्रतिशत पर पहुंच गई थी और तब से सितंबर 2022 में गिरकर 7.2 प्रतिशत हो गई।
निवेश से बेरोजगारी में आई कमी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि बुनियादी ढांचे और उत्पादक क्षमता में निवेश होने के कारण रोजगार पर बड़ा गुणक प्रभाव पड़ता है। महामारी की मंद अवधि के बाद, निजी निवेश फिर से बढ़ रहे हैं। जिस वजह से रोजगार मिलने की संभावना बढ़ती गई।
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते 1 फरवरी को 2023-2024 के लिए बजट पेश किया। जिसमें कई अहम प्रावधान किए गए। सरकार ने टैक्स स्लैब में बदलाव किया है, जिसकी वजह से मध्यमवर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिली है। 7 लाख तक के वेतन को टैक्स फ्री किया गया है। सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा रेल बजट भी पेश किया है। रेलवे सेक्टर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सरकार ने रेलवे को 2.40 लाख रुपये का आवंटन किया है