आपका चोरी हुआ फोन इस्तेमाल कर रहा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम!

आपका चोरी हुआ फोन इस्तेमाल कर रहा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम! Underworld don Dawood Ibrahims D Company uses stolen phone vkj

आपका चोरी हुआ फोन इस्तेमाल कर रहा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम!

D Company : भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कंपनी डी (D Company) कंपनी एक बार फिर भारत में सक्रिय हो गई है। दाऊद के गुर्गो द्वारा इस कंपनी को संचालित किया जा रहा है। इसी को लेकर जांच एजेंसियों की सक्रियता बढ़ गई है। दाऊद इब्राहिम की कंपनी (D Company) के नेटवर्क को खंगाला जाने लगा है। इसी कड़ी में एक बड़ा चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार भारत में चोरी होने वाले मोबाइल फोनों का इस्तेमाल डी कंपनी (D Company) को संचालित करने में किया जा रहा है। यानी आपका चोरी हुआ फोन डी कंपनी (D Company) के लिए कमाई का जरिया बन गया है।

पुलिस की जांच में हुआ खुलासा

दरअसल, बीते महीने पहले मुंबई पुलिस ने एक मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ था। पुलिस ने चोरों से करीब 480 मोबाइल फोन जब्त किए थे। पुलिस की जांच में पाया गया की चोरी हुए मोबाइल फोन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी (D Company) के पास भेजे जाते है। खबरों के अनुसार पूरे देश में चोरी होने वाले स्मार्ट फोन नेपाल और बांग्लादेश भेजे जाते हैं। जहां से ये फोन पाकिस्तान में स्थित डी कंपनी (D Company) के पास भेजे जाते हैं। जहां डी कंपनी के एक्सपर्ट्स चोरी फोनों के IMEI नंबर हटा कर दूसरा नंबर एक्टिव कर देते है। एक IMEI नंबर को करीब 40 से 50 मोबाइल फोनों में एक्टिव किया जाता है।

चोरी मोबाइल से किया जाता है क्राईम

IMEI नंबर बदलने के बाद इन मोबाइल फोनों का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों में किया जाता है। डी कंपनी (D Company) इन मोबाइल फोन्स की मदद से अपने अवैध धंधों को संचालित करने में इस्तेमाल करते है। जिसके चलते ये जांच एजेंसियों की नजर से दूर हो जाते है। जिसके चलते पुलिस गुर्गों को ट्रेस नहीं कर पाती हैं। दरअसल ये सभी फोन अलग-अलग लोकेशन दिखाते हैं। ऐसे में पुलिस के लिए यह ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article