Advertisment

Ram Mandir Ayodhya: महासचिव चंपत राय ने बताया अयोध्या श्रीराम मंदिर परिसर में कहां-क्या है, लैंडस्केप प्लान से समझें

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है.प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरों शोरों पर तैयारियां चल रहीं हैं.

author-image
Manya Jain
Ram Mandir Ayodhya: महासचिव चंपत राय ने बताया अयोध्या श्रीराम मंदिर परिसर में कहां-क्या है, लैंडस्केप प्लान से समझें

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम नगरी में जोरों शोरों पर तैयारियां चल रहीं हैं.

Advertisment

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले राम मंदिर परिसर में चारों वेदों का परायण किया जा रहा है. साथ ही मंदिर परिसर में लगातार यज्ञ चल रहा है.तो वहीँ राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने मंदिर के निर्माण कार्य की जानकारी दी है.

महासचिव चंपत राय ने बताया है कि लैंडस्केप लान के जरिए बताया कि मंदिर के ग्राउंड फ्लोर तैयार हो गया है और फर्स्ट फ्लोर पर फिलहाल निर्माण कार्य जारी है.

अगर आप भी रामलला के दर्शन करने जा रहें हैं तो वीडियो के जरिए जानिए परिसर में कहां क्या होगा.

Advertisment

महासचिव ने मंदिर परिसर के बारे में बताया

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर परिसर के बारे में बताया है कि ट्रस्ट की जमीन के जिस हिस्से में मंदिर है वह नैरो यानि संकरा हिस्सा है.तो वहीं जमीन का बाकि हिस्सा वाइड यानि चौड़ा क्यों है?

इसे समझाते हुए चंपत राय ने कहा कि "70 एकड़ के नॉर्थर्न पार्ट में मंदिर बन रहा है. यह बहुत ही दक्षिण हिस्से से काफी संकरा है. सवाल होगा कि इसके बाद भी मंदिर इतने संकरे में क्यों बन रहा है.

https://twitter.com/ANI/status/1739886937916473441

तो बता दूं कि 70 साल से जो मामला कोर्ट में है, वो इसी जमीन को लेकर था. इसीलिए इस जगह पर तीन मंजिला मंदिर बन रहा है.

Advertisment

इसका ग्राउंड फ्लोर तैयार हो चुका है और फर्स्ट फ्लोर पर निर्माणकार्य चल रहा है. इसके अलावा मंदिर की जो मैन बाउंड्री होगी, उसका भी निर्माण किया जा रहा है."

संबधित खबरें:

Ram Mandir Ayodhya: बीजेपी कराएगी 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को राम मंदिर के दर्शन

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर की तैयारी जोरों पर, तमिलनाडु से पहुंचे 2 से ढाई टन के पीतल के 42 घंटे

Advertisment

मंदिर परिसर में यात्रियों के लिए ये सुविधा

राम मंदिर के दर्शन करने आए यात्रियों को मंदिर परिसर में कई प्रकार की सुविधा दी जाएंगी. यहाँ यात्रियों के लिए पिलीग्रिमिज फैसिलिटी सेंटर बनाया गया है. जिसकी जानकारी वीडियो चंपत राय ने कहा, इस मंदिर परिसर में तीर्थ यात्रियों के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई हैं.

इस परिसर में एक साथ 25 हजार तीर्थयात्रियों के सामान रखने के लिए लॉकर, पानी, शौचालय, अस्पताल सबकी व्यवस्था की गई है.प्रवेशद्वार से 32 सीढ़ियां चढ़कर रामलला के दर्शन होंगे.

https://twitter.com/ANI/status/1739895633493004531

साथ ही दो सीवर ट्रीटमेंट प्लांटर जिससे नगर निगम पर दबाव नहीं पड़ेगा. मंदिर परिसर में जीरो डिस्चार्ज की व्यवस्था उपलब्ध है.

Advertisment

बिजली की व्यवस्था में भी आत्मनिर्भरता है. फिलहाल 70 में से 20 एकड़ में निर्माण कार्य चालू है.

मंदिर की आयु हज़ार साल- चंपत राय

बता दें पिछले साल मई के महीने से मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था. मंदिर निर्माण में राजस्थान के बंसी पहाड़पुर का गुलाबी सैंडस्टोन लगें हैं.

फ्लोर का काम मकराना मार्बल से किया गया है साथ ही  गर्भगृह में श्वेत मार्बल का प्रयोग किया गया है. मंदिर नीचे खोखला से नहीं है.

Advertisment

मंदिर और परकोटा दोनों की आयु लगभग एक हजार साल है. इसके निर्माण में 22 लाख क्यूबिक पत्थर का प्रयोग होगा.

सरयू नदी से लेंगे पानी

जल व्यवस्था को लेकर चंपत राय ने कहा कि, "अगर जरूरत पड़ी तो हम सरयू नदी से या जमीन से पानी लेंगे। लेकिन भूजल जमीन में ही जाएगा.

यहां 20 एकड़ से ज्यादा जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा है और 50 एकड़ में हरियाली है। ये पेड़ हैं।" सौ साल पुराने हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1739899201444868242

ऐसे घने जंगल हैं जहां सूरज की किरणें जमीन तक नहीं पहुंचतीं। इसलिए जमीन का जलस्तर कभी नीचे नहीं जाएगा। सरयू में पानी नहीं जाएगा,हम जीरो डिस्चार्ज पॉलिसी पर काम कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें:

Amrit Bharat Train: जल्द लॉन्च होगी अमृत भारत ट्रेन, एक से बढ़कर एक खासियत; रह जाएंगे दंग

MP NEWS: एमपी कांग्रेस में मैराथन बैठक जारी, कार्यकारिणी भंग होने के बाद आज फिर होगी बैठक

MPPSC Result: किसान परिवार में जन्मे, गांव के स्कूल से पढ़े, अब महज 25 की उम्र में DSP बने आशुतोष त्यागी

CG News: छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदी के लक्ष्य से कोसों दूर, बढ़ सकती है तारीख

MPPSC NEWS: एमपीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी, 87% पास, 13% का रिजल्ट रोका

ram mandir RAM MANDIR AYODHYA #ayodhya ram mandir Ram Mandir Inauguration ram mandir pran pratistha ayodhya landscape
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें