लंबे समय से चोरी कर रहा था अंडरगारमेंट्स, CCTV में देखी सच्चाई तो चौंक गए लोग

भोपाल। अभी तक आपने महंगी गाड़ियां चोरी करने के मामले सुने होंगे। सोने-चांदी के गहनों की चोरी सुनी होगी,लेकिन भोपाल में एक सिरफिरा चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो सिर्फ महिलाओं के कपड़े चोरी करता था। सिरफिरा चोर कपड़ों में भी सिर्फ अंडर गारमेंट्स ही चोरी करता था।
CCTV में ये सिरफिरा चोरी करते हुए कैद हो गया है। कैमरे कैद होने के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर चोर को पकड़ लिया। दरअसल ईदगाह इलाके में कई दिनों से महिलाओं के कपड़े चोरी होने की शिकायतें मिल रहीं थी। ये चोर रात को 2 बजे के बाद ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस की मानें तो सिरफिरा नाबालिग है और मानसिक रूप से बीमार है।
इंदौर पुलिस ने ऐसे ही सिरफिरे युवक को गिरफ्तार किया था
इसके पहले जुलाई में इंदौर में भी कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला क्राइम सामने आया था। इंदौर पुलिस ने ऐसे ही सिरफिरे युवक को गिरफ्तार किया था। युवक शारीरिक रूप से किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता था,लेकिन गर्ल्स हॉस्टल और महिलाओं के घर में घुस कर उनके अंडर गारमेंट काट देता था। वो घर में अकेली रहने वाली लड़कियों को ही टारगेट बनाता था।