1oth class board exam over : आम जनता के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें कई योजनाएं लेकर आती है। और इन योजनाओं के बारे में आज के समय में सोशल मीडिया से जानकारी जल्द मिलती है। वही योजनाओं से मंत्रालय अपनी बेवसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स (PIB Fact Check) से देती है। लेकिन सोशल मीडिया पर आई जानकारी क्या बाकई में सच हैं। यह जानना जरूरी है। आज के दौर में सोशल मीडिया जितना सरल है तो उतना ही खतरनाक भी है। क्यों एक गलत जानकारी आपको खतरे में डाल (PIB Fact Check) सकती है।
सोशल मीडिया (PIB Fact Check) पर गलत जानकारियों के जाल में फंसकर आम जनता का नुकसान होता है तो वही इसका फायदा फ्रॉड और ठग उठा ले जाते है। हाल ही में ऐसा ही एक मैसेज वायरल (PIB Fact Check) हो रहा है जिसमें नई शिक्षा नीति तहत कहा जा रहा है कि दसवीं बोर्ड के एग्जाम खत्म (1oth class board exam over) कर दिए जाएंगे। यानि अब 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा खत्म हो जाएगी।
वायरल मैसेज में क्या है?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह मैसेज तेजी से फॉरवर्ड किया जा रहा है। खासतौर पर यह मैसेज whatsapp पर तेजी से फॉरवर्ड किया जा रहा है। वायरल मैसेज में नई शिक्षा नीति का हवाला देते हुए बताया जा रहा है कि दसवीं के एग्जाम खत्म होंगे बल्कि Mphil भी बंद किया जाएगा। इतना ही नहीं मैसे के आखिरी में शिक्षा मंत्री द्वारा भेजे जाने का भी दावा किया जा रहा है।
आखिर क्या हैं पूरा सच
PIB ने वायरल हो रहे इस मैसेज के सच का खुलासा खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए किया. पोस्ट शेयर करते हुए सरकार ने कहा कि हाल ही में दावा किया जा रहा है कि New education Policy के तहत 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम खत्म कर दिए जाएंगे। यह दावा पूरी तरह फर्जी है।
दावा: #NewEducationPolicy के तहत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म की जाएंगी।#PIBFactCheck
▶️ यह दावा #फर्जी है।
▶️ नई शिक्षा नीति में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं हैं।
▶️ कृपया ऐसे भ्रामक संदेश फॉरवर्ड न करें।
🔗https://t.co/iHP36apuYr pic.twitter.com/x1pRYa8bU3
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 9, 2022
क्या कहना है सरकार का
सरकार ने वायरल मैसेज को लेकर साफ किया है कि नए एजुकेशन सिस्टम में इस तरह का कोई भी प्रावधान नहीं किया जा रहा है। यह दावा पूरी तरह भ्रामक है। सरकार ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह ऐसे मैसेज के भ्रम में नहीं आए। और ऐसे मैसेजों को फॉरवर्ड करने से बचें नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है।