कोरबा से लक्ष्मण महंत की रिपोर्ट।
Korba News: नेशनल हाइवे की इकोनामिक कॉरिडोर का निर्माण शुरू हो गया है। इस फोरलेन सड़क की बड़ी खासियत यह है कि पहली बार सांपों की आवाजाही के लिए भी प्रत्येक 500 मीटर में किंग कोबरा (King Cobra) जैसे सांपों को बचाने के लिए पाइप लगाए जाएंगे। किंग कोबरा के लिए 87 किलोमीटर फोरलेन सड़क पर रास्ता बनेगा।
यह भी पढ़ें: Snake Free Country: इस देश में नहीं है एक भी सांप, कारण जान आप हो जाएंगे हैरान!
इसके साथ ही किनारे पर छोटे जीवों के लिए कम ऊंचाई वाले 4 फीट लंबे और 4 फीट चौड़े प्लेटफॉर्म भी बनाए जाएंगे। कोरबा में भारत माला प्रोजेक्ट (Korba Bharat Mala Project) के लिए इसके ड्राइंग डिजाइन भी तैयार कर लिए गए हैं।
कोरबा में भी अधिक है सांपों की तादाद
वैसे तो जशपुर जिले को ‘नाग लोक’ (Nag Lok) कहा जाता है, लेकिन कोरबा जिले में भी सांपों की तादात कम नहीं है। यहां के जंगल में अजगर, करैत, अहिराज के साथ ही किंग कोबरा (King Cobra) जैसे खतरनाक सांपों की भरमार है। जो रिहायशी इलाके तक पहुंच जाते हैं।
यह भी पढ़ें: India’s First Chuk-Chuk Train: आज के ही दिन बम्बई से ठाणे के बीच चली थी देश की पहली छुक-छुक गाड़ी
सड़क पार करते वक्त सांपों की मौत हो जाती है
वहीं सड़क पार करते वक्त सांपों की मौत भी हो जाती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए किंग कोबरा (King Cobra) जैसे सांपों को बचाने के लिए वन विभाग के मार्गदर्शन में NHI द्वारा कोरबा में भारत माला प्रोजेक्ट (Korba Bharat Mala Project) में सड़क निर्माण के लिए विशेष डिजाइन की गई है।
भारत माला प्रोजेक्ट में 1955 करोड़ की लागत
कोरबा के उरगा से जशपुर के पत्थलगांव के बीच 87 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण कोरबा में भारत माला प्रोजेक्ट (Korba, Bharat Mala Project) के तहत 1955 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है। हाइवे के लिए सबसे अधिक फॉरेस्ट की जमीन ली जा रही है। क्षेत्र में हाथियों के अलावा जशपुर के तपकरा क्षेत्र में किंग कोबरा (King Cobra) जैसे सांप भी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Last Cheetah in India: आखिरी चीता कब, कहां, कैसे मरा, कूनो नेशनल पार्क में अब कितने चीते हैं?
किंग कोबरा King Cobra के लिए अंडरपास और ओवरपास
दरअसल इस मार्ग पर कई बार किंग कोबरा (King Cobra) जैसे अन्य सांप भी गाड़ी के पहिए के नीचे आ जाते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए हाइवे के प्रस्ताव पर अंडरपास और ओवरपास बनाने के साथ पहली बार अब सांपों की आवाजाही के लिए कोरबा में भारत माला प्रोजेक्ट (Korba Bharat Mala Project) में सड़क के नीचे से पाइप लगाने और उनके लिए प्लेटफार्म को योजना में शामिल किया गया है।
सांप सड़क के आरपार जा सकेंगे
मकसद यही है कि बिना नुकसान के किंग कोबरा (King Cobra) जैसे सांप सड़क के आरपार आवाजाही कर सकें। कोरबा में भारत माला प्रोजेक्ट (Korba, Bharat Mala Project) में 11 अंडर पास बनाएं जाएंगे। जिलें के सर्प मित्र भी इस पहल से काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें: interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
सांपों के अलावा जंगली जीव जंतुओं की भी भरमार
छत्तीसगढ़ में ये पहला मौका है जब सड़क पार करने के लिए किंग कोबरा (King Cobra) के साथ ही अन्य सांपों के लिए भी रास्ता बनाया जा रहा है। कोरबा का जंगल जैव विविधता से संपन्न है। सांपों के अलावा यहां जंगली जीव जंतुओं की भरमार है।
जंगली जानर, जीव-जंतु हादसे का शिकार हो जाते हैं
भारी वाहनों की आवाजाही के कारण जंगली जानवर यदा कदा हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा देते हैं। इस बात के मद्देनजर एनएचआई ने कोरबा में भारत माला प्रोजेक्ट (Korba, Bharat Mala Project) में यह यूनीक पहल की है, किंग कोबरा (King Cobra) जैसे सांपों को बचाने के लिए की गई इस पहल की खूब चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें:
Snake Interesting Fact: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे
Balaghat skeleton : सांप का पीछा किया तो मिला लापता पिता का कंकाल
Snake: बारिश में जरूर लगाएं, सांप को घर से दूर भगाने वाले ये पौधे, उपाय
Snake Wine: क्या आपने कभी सांप से बनी शराब चखी है? जानिए इस अनोखी वाइन के बारे में
‘Monster Snake’ : सांपों की दुनिया का राजा ये सांप, एनाकोंडा भी इसके आगे है फेल
King Cobra, King Cobra Neww, Korba News, Korba Samachar, Korba Bharat Mala Project, Bharat Mala Project