अटल पेंशन योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में अबतक 52 लाख से अधिक नये अंशधारक जुड़े -

अटल पेंशन योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में अबतक 52 लाख से अधिक नये अंशधारक जुड़े

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) वित्त वर्ष 2020-21 में अबतक 52 लाख से अधिक नये अंशधारक अटल पेंशन योजना (एपीवाई) से जुड़े हैं। इससे दिसंबर के अंत तक सरकार की इस सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े लोगों की संख्या बढ़कर 2.75 करोड़ पहुंच गयी।

एपीवाई सरकार की गारंटीशुदा पेंशन याजना है। इसके तहत अंशधारकों को 60 साल की आयु से तीन लाभ की पेशकश की जाती है।

इस योजना के तहत अंशधारकों को पेंशन की गारंटी होती है, अंशधारक के निधन के बाद पत्नी या पति को समान पेंशन की गारंटी होती है। साथ ही नामित व्यक्ति को संचित राशि लौटाने का प्रावधान है।

भारतीय पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महामारी के कारण अभूतपूर्व चुनौतियों के बावूजद वित्त वर्ष 2020-21 में अबतक 52 लाख नये अंशधारकों को जोड़ना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह बैंकों के अथक प्रयासों का परिणाम है।’’

भारतीय स्टेट बैंक ने अकेले 15 लाख से अधिक नये एपीवाई अंशधारकों को जोड़ा है।

भाषा

रमण अजय

अजय

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password