Gwalior में मामा-भांजी की लव स्टोरी: शादी के लिए नहीं माने घरवाले तो कर दिया कांड, अब खुद सामने आए.!
मंदिर में एक दूसरे को माला पहनाकर सात जन्मों की कसमें खा रहा ये जोड़ा पूरे मध्यप्रदेश में सुर्खियां बटोर रहा है.. चर्चा में होने की वजह भी कोई आम नहीं है… दरअसल युवक-युवती आपस में रिश्ते में मामा-भांजी लगते हैं, अब दोनों ने शादी की है… बीते दिनों दोनों बिना बताए घर से भाग कर प्रयागराज पहुंच गए थे… जब ये प्रेमी जोड़ा वापस लौटा तो थाने पहुंच गया… पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को बुलाया.. दोनों परिवारों के साथ बिठाकर समझाईश दी गई.. लड़की के परिवार ने समझाया कि यह रिश्ता समाज में कलंक माना जाएगा… लेकिन प्रेमी जोड़े की जिद के आगे परिवार को झुकना पड़ा.. आखिरकार दोनों के प्यार को परिवार ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया और मंदिर में जाकर की शादी करा दी….दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने की कसम भी खाई… हालांकि इस दौरान लड़का पक्ष मौजूद नहीं रहा..