Unbreakable Cricket Records: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है जहां रोज कई रिकार्ड बनते हैं और टूटते हैं। बीते कुछ सालों में क्रिकेट के इतिहास में कई आश्चर्यचकित कर देने वाले दृश्य देखने को मिले हैं। कई दिग्गज बल्लेबाजों ने और गेंदबाजों ने ऐसे कीर्तिमान खड़े कर दिए हैं जहां तक पहुँच पाना लगभग नामुमकिन लगता है। आईए बात करते हैं ऐसे ही कुछ रेकॉर्ड्स की।
डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट औसत
ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन जिन्हें विश्व का महानतम् बल्लेबाज माना जाता है। इनके नाम ऐसा रिकार्ड है कि आज के समय मे शायद ही कोई बल्लेबाज इस रिकार्ड को तोड़ पाए। डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट औसत 99 का है जो कि अभी तक किसी भी बल्लेबाज का नहीं रहा है। इस औसत के आस-पास अभी तक कोई बल्लेबाज नजर नहीं आ पाया है।
सचिन तेंडुलकर के वन-डे में सबसे ज्यादा रन
क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन के नाम क्रिकेट इतिहास में कई रेकॉर्ड्स दर्ज हैं। जिनमें से एक है, वन डे में 18 हजार से अधिक रन। इस रिकार्ड को तोड़ पाना शायद ही मुमकिन है। बता दें, टेस्ट में भी सर्वाधिक रन का रिकार्ड (15921 रन) सचिन के नाम ही है।
मुथैया मुरलीधरन के सर्वाधिक विकेट
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं, जिन्हें मुरली नाम से भी जाना जाता है। इन्हें टेस्ट का सबसे महान गेंदबाज भी माना जाता है। जिस तरह सचिन के पास सबसे ज्यादा रनों का रिकार्ड है, उसी तरह मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड है।
मुरलीधरन ने अपने क्रिकेट के सफर में 1347 विकेट लिए हैं जो कि किसी भी गेंदबाज ने नहीं लिए हैं। आज के समय में कोई भी खिलाड़ी इस रिकार्ड के आस-पास भी नहीं जा सका है।
रोहित शर्मा के वन-डे में 264 रनों की पारी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम भी एक रिकार्ड दर्ज है जो आने वाले समय में शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ पाए। रोहित शर्मा ने 2014 में श्री लंका के खिलाफ वन-डे मुकाबले में 264 रन बना दिए थे। ये वन-डे में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।
क्रिस गेल की IPL में 175 रनों की पारी
क्रिस गेल ने 2013 के IPL में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ ऐसी पारी खेली जिसे देख कर सभी के होश उड़ गए। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए केवल 66 गेंदों में 175 रनों की नाबाद पारी खेली। ये T-20 के इतिहास में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रनों का स्कोर था। T-20 में 175 रन बनाने के रिकार्ड को तोड़ना तो नामुमकिन ही लगता है।
चामिंडा वास के वन-डे मैच में 8 विकेट
चामिंडा वास श्री लंका के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने वन-डे मैच में एक कीर्तिमान स्थापित किया हुआ है, जिसे अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। चामिंडा वास ने 2001 में केवल 19 रन देकर 8 विकेट लिए जो कि अभी तक किसी भी खिलाड़ी के द्वारा नहीं किया गया है।
जिम लेकर के टेस्ट में 18 विकेट
जेम्स जिम चार्ल्स लेकर एक पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी थे जो इंग्लैंड के लिए खेलते थे। जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट लिए। इस रिकार्ड को तोड़ने के लिए किसी भी गेंदबाज को टेस्ट मैच में 20 विकेट लेने होंगे जो की नामुमकिन सा दिखाई पड़ता है।
जैक होब्स के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61760 रन
सर जॉन बेरी “जैक” हॉब्स अंग्रेज पेशेवर क्रिकेटर थे, जो 1905 से 1934 तक सरे के लिए और 1908 से 1930 तक 61 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए खेले। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 61760 रन बनाए। इनके इस रिकार्ड को शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ पाए।
मिस्बाह उल हक के नाम अतरंगी रिकार्ड
पाकिस्तान के सबसे अच्छे मिडल ऑर्डर बल्लेबाज, जिन्होंने अपने करियर में 162 वनडे मैचों में 43.41 की औसत से कुल 5122 रन बनाए। लेकिन, वे काभी शतक नहीं लगा पाए। उनका ये रिकार्ड शायद ही आगे कोई तोड़ पाए।
ब्रायन लारा के 400 रनों की पारी
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को क्रिकेट इतिहास के दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। जब तक वो क्रीज पर होते तब तक स्कोर बोर्ड लगातार चलता ही रहता था। ब्रायन ने अंतर्राष्ट्रीय मैच में 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे।
बापू नाडकर्णी के 21 मेडन ओवर
भारतीय क्रिकेट में बापू नाडकर्णी जैसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज भी हुए हैं। सन 1964 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में बापू नाडकर्णी ने ब्रायन बोल्स और केन बेरिंगटन को लगातार 21 मेडेन ओवर फेंके, वो भी लगातार। यह मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड आज तक कोई भी नहीं तोड़ सका है।
कोहली का सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकार्ड
विराट कोहली जिन्हें किंग कोहली के नाम से भी जाना जाता है। कोहली ने 2018 में सिर्फ 11 मैचों में 1000 रन पूरे किए थे। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसी के साथ सबसे तेज 10 हजार रन और एक दशक में 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के ही नाम है।
विश्वकप में लगातार 4 शतक
श्रीलंका के विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 2015 वर्ल्डकप में बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ लगातार 4 मैचों में 4 शतक जड़े। संगकारा ने इन मैचों में 105, 117, 104 और 124 रन बनाए। सिर्फ वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि सीरीज खेलते समय भी किसी खिलाड़ी ने लगातार चार मैचों में चार शतक नहीं लगाए हैं।
वन-डे में सबसे तेज शतक
2015 में जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने सिर्फ 31 गेंदों में शतक बनाया था। उस मैच में डिविलियर्स ने सिर्फ 44 गेंदों में 149 रन बनाये थे। उन्होंने अपनी पारी में 16 छक्के और 9 चौके जड़े। इस रिकार्ड को तोड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं है।
धोनी के रिकार्ड
महेंद्र सिंह धोनी पहले और दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने सभी आईसीसी ट्राफी अपने नाम की हैं। धोनी ने आईसीसी के द्वारा आयोजित की जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्राफी सभी पर कब्ज़ा किया है। साथ ही धोनी ने सिर्फ 0.08 सेकंड में स्टंपिंग करने का भी रिकॉर्ड बनाया है।
युवराज सिंह का 12 गेंदों में अर्धशतक
पूर्व भारतीय आलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है। 19 सितम्बर 2007 के दिन पहले टी20 वर्ल्ड कप के 21वें मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड की 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे। जिसके बाद युवराज ने सिर्फ 12 गेंदों में 50 रन मारे थे।
सुनील नारायण का मेडन सुपर ओवर
18 जुलाई 2014 को कैरीबियन प्रीमियर लीग के सुपर ओवर में पहले खेलते हुए गुयाना की टीम ने 11 रन बनाये और रेड स्टील जब बल्लेबाजी करने उतरी तब सुनील नारायण ने सुपर ओवर में एक भी रन नहीं दिया और गुयाना को जीत दिला दी। टी20 क्रिकेट इतिहास का यह पहला और अभी तक का इकलौता मेडन सुपर ओवर है।
ये भी पढ़ें –
Beautiful Schools In Indore: इंदौर में 9 सबसे खूबसूरत स्कूल, देखें तस्वीरें
Elgar Case: आज जेल से रिहा हो सकते हैं गोंसाल्वेज और फरेरा, जानें क्या है पूरा मामला
Amarnath Yatra 2023: जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा दिन भर के लिए स्थगित, यहां जानिए कारण
Water Toxicity: क्या होती है वाटर टॉक्सिसिटी और इसके लक्षण, एक दिन में कितना पानी पीना होता है सही
क्रिकेट के रेकॉर्ड्स, क्रिकेट, सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, वन-डे मचों के रिकार्ड, युवराज सिंह