Palestine In UN Assembly: UN (संयुक्त राष्ट्र संघ) असेंबली में फिलिस्तीन को परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। इस पर इजराइली राजदूत गिलाद एर्दान भड़क गए। उन्होंने भाषण के दौरान UN चार्टर फाड़ दिया। गिलाद ने कहा कि वे UN चार्टर फाड़कर संयुक्त राष्ट्र को आइना दिखा रहे हैं।
भारत समेत 143 देशों ने किया फिलिस्तीन का समर्थन
UN असेंबली में फिलिस्तीन को परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव रखा था। फिलिस्तीन को भारत समेत 143 देशों का समर्थन मिला। वहीं 9 देशों ने इसका विरोध किया। प्रस्ताव पास होने से फिलिस्तीन ने UN मेंबर बनने के लिए क्वालीफाई कर लिया।
इजराइली राजदूत बोले- ये UN चार्टर का उल्लंघन
इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने फिलिस्तीन को मेंबर बनाने के प्रस्ताव को UN चार्टर का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि ये दिन UN की बदनामी के दिन के तौर पर याद किया जाएगा। मैं चाहता हूं कि पूरी दुनिया इस पल, इस अनैतिक काम को याद रखे। ये विनाशकारी वोट है। आप अपने हाथों से UN के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
‘मॉर्डन नाजियों के लिए खोले दरवाजे’
इजराइली राजदूत गिलाद एर्दान ने हमास का उदाहरण देते हुए कहा कि UN ने मॉडर्न नाजियों के लिए अपने दरवाजे खोले हैं। इसलिए मैं आपको आपके वोट का नतीजा बताने आया हूं। आप जल्द ही फिलिस्तीन के आतंकी देश के राष्ट्रपति याह्या सिनवार से मुलाकात करेंगे। जो आप लोगों को धन्यवाद देगा।
ये खबर भी पढ़ें: Jio Postpaid Plans: जियो पोस्टपेड का सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ इतने रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा और कई एडिशनल बेनिफिट्स
फिलिस्तीन को मिलेंगे कुछ विशेष अधिकार
UN असेंबली फिलिस्तीन को पूर्ण सदस्यता तो नहीं दिला सकती। इससे फिलिस्तीन को कुछ विशेष अधिकार मिल जाएंगे। सितंबर 2024 से फिलिस्तीन असेंबली हॉल में UN के सदस्यों के बीच बैठेगा, लेकिन UN के किसी भी प्रस्ताव में वोटिंग करने का अधिकार नहीं रहेगा।