Umesh Patel injured: हादसे का शिकार हुए मंत्री उमेश पटेल, खुद की फॉलो गाड़ी ने मारी टक्कर! सिर-पैर में आई चोट

Umesh Patel injured: हादसे का शिकार हुए मंत्री उमेश पटेल, खुद की फॉलो गाड़ी ने मारी टक्कर! सिर-पैर में आई चोट umesh-patel-injured-minister-umesh-patel-became-a-victim-of-a-road-accident-the-follow-car-collided-pds

Umesh Patel injured: हादसे का शिकार हुए मंत्री उमेश पटेल, खुद की फॉलो गाड़ी ने मारी टक्कर! सिर-पैर में आई चोट

बिलासपुर। Umesh Patel injured: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मंत्री उमेश पटेल का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में मंत्री पटेल को सिर और पैर में चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार मंत्री उमेश पटेल  Umesh Patel injured  मंगलवार देर रात रायपुर से अपने क्षेत्र खरसिया नंदेली जा रहे थे। वे गाड़ी नंबर CG 02 AF 0002 से रवाना हुए थे। इसी दौरान बिलासपुर Bilaspur news  के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी पहुंची थी, जहां फॉलो गाड़ी follow gadi ने मंत्री उमेश पटेल के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

Train Accident in Shahdol: सिंहपुर रेलवे स्टेशन में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण भिडंत, तीन डिब्बे पलटे, लोको पायलट सहित 4 घायल

आपको बता दें टक्कर इतनी भीषण थी कि मंत्री के वाहन का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें मंत्री उमेश पटेल हादसे में बाल-बाल बचे हैं। जानकारी के अनुसार उनके पैर और गले में चोट आया है।

MP News: एमपी में माफियों की बनेगी कुंडली, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में शिवराज सरकार

निजी अस्पताल में इलाज जारी —  Umesh Patel injured 
आपको बता दें घटना के बाद मंत्री पटेल को शहर के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नेताओं ने भी मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना है। प्राथमिक उपचार लेने के बाद मंत्री उमेश पटेल खरसिया जाने की बजाए cg Breaking news अपनी प्लानिंग कैंसिल करके दूसरे वाहन से वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article