Umesh Pal Murder: माफिया अतीक के पास है ये लग्जरी गाड़ियां, आखिर कहा गायब हो गई

Umesh Pal Murder: माफिया अतीक के पास है ये लग्जरी गाड़ियां, आखिर कहा गायब हो गई Umesh Pal Murder Mafia Atiqs luxury vehicles disappeared police engaged in investigation vkj

Umesh Pal Murder: माफिया अतीक के पास है ये लग्जरी गाड़ियां, आखिर कहा गायब हो गई

Umesh Pal Murder: उत्तरप्रदेश के माफिया अ​तीक अहमद और उसके गुर्गो पर यूपी पुलिस और एटीएस लगातार शिंकजा कसती जा रही है। पुलिस की जांच और कार्रवाई के बीच अतीक अहमद की लग्जरी गाड़ियां अचानक गायब होना पुलिस के लिए पहेली बन गया है। अतीक की कई करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां कहीं नजर नहीं आ रही है। घर से लेकर उसके दफ्तर तक गाड़ियों को कुछ अतापता नही है।

आपको बता दें कि माफिया अतीक के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं, उसे लग्जरी गाड़ियों का शौक है। अतिक के पास मर्सिडजी, लैंड क्रूजर से लेकर 8 करोड़ कीमत की हमर कार भी है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान अतीक ने अहमर कार में शक्ति प्रदर्शन किया था जो काफी चर्चा में बना रहा। अतीक ने प्रयागरात से लेकर कानपुर तक सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ शक्ति प्रदर्शन किया था। अतीक को नैनी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर में हुई हिंसा के मामले में जेल भेज दिया था। उसी दिन से आज तक वह जेल में ही है। अतीक पर उमेश पाल की हत्या कराने का आरोप है, वह अभी फिलहाल गुजरात के साबरमती जेल में सजा काट रहा हैं।

पुलिस के लिए पहेली बनी लग्जरी करें

अतीक अहमद की गायब कारें पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है कि आखिर उसकी इतनी लग्जरी करें कहा गायब हो गई। उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस को उसके घर के बाहर से एक क्रेटा कार मिली थी, जो नफीस अहमद की बताई जा रही है। नफीस अहम ईट ऑन बिरयानी का मालिक है, लेकिन अतीक की करोड़ों की कारें कहा है इसका सुराग अभीतक पुलिस को नहीं लगा है। पुलिस उसकी कारों को खोजने में जुटी हुई है। कारों को लेकर चर्चा है कि अतीक की संपत्ती कुर्की के चलते कहीं अतीक के परिजनों ने उसकी कारों को कही गायब तो नहीं कर दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article