Umesh Pal Murder Case:  गोलीकांड से दहलाने वाले मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम का वीडियो वायरल ! सामने आई ये बातें

हत्याकांड के मुख्य आरोपी माने जाने वाले गुड्डू मुस्लिम का वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी अतीक के बहनोई डॉ अखलाक से मिलता हुआ नजर आया है।

Umesh Pal Murder Case:   गोलीकांड से दहलाने वाले मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम का वीडियो वायरल ! सामने आई ये बातें

Umesh Pal Murder Case: इस वक्त का बड़ा खुलासा प्रयागराज के चर्चित हत्याकांड से सामने आ रहा है जहां पर हत्याकांड के मुख्य आरोपी माने जाने वाले गुड्डू मुस्लिम का वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी अतीक के बहनोई डॉ अखलाक से मिलता हुआ नजर आया है।

जानें एसटीएफ ने क्या किया खुलासा

आपको बताते चलें कि, इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया था कि गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम डॉ. अखलाक को अपने साथ लेकर प्रयागराज रवाना हो गई. प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर गुड्डू मुस्लिम व साबिर मेरठ आए थे। उस दौरान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वीडियो में नीचे कपड़े में अखलाक नजर आ रहा है, जबकि गुड्डू सफेद शर्ट पहने दिख रहा है। गुड्डू का अक्सर वहां आना जाना था. ये वीडियो तीन मार्च की सुबह का बताया जा रहा है. वीडियो में दोनों बैठक में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ घर की महिलाएं भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दोनों गले मिलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस की गिरफ्त के बाहर है गुड्डू मुस्लिम

आपको बताते चलें कि, इस हत्याकांड में गोली मारने वालों गुड्डू मुस्लिम का नाम सामने आता है जहां पर गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी है, यहां पर हालांकि अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है। उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर मुस्लिम गुड्डू व साबिर मेरठ आए थे। जिसमें उन्होंने बताया कि डॉ. अखलाक को शूटरों को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article