Umesh Pal Hatyakand: बिना पर्ची के अशरफ की करीबियों से करवाते थे मुलाकात ! शिवहरि और दयाराम को भेजा जेल, जानें खबर

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज का चर्चित मामला उमेश पाल हत्याकांड में कई खुलासे सामने आते जा रहे है जिसमें एक और जानकारी मिली है।

Umesh Pal Hatyakand: बिना पर्ची के अशरफ की करीबियों से करवाते थे मुलाकात ! शिवहरि और दयाराम को भेजा जेल, जानें खबर
प्रयागराज। Umesh Pal Hatyakand उत्तरप्रदेश के प्रयागराज का चर्चित मामला उमेश पाल हत्याकांड में कई खुलासे सामने आते जा रहे है जिसमें एक और जानकारी मिली है जिसमें इस मामले में एसटीएफ के इनपुट पर बरेली पुलिस ने बताया कि, अवैध तरीके से माफिया अतीक अहमद की भाई अशरफ से शूटरों की मुलाकात कराने वाले जेल के सिपाही शिवहरि अवस्थी और जेल में सब्जी मुहैया कराने वाले दयाराम उर्फ नन्हे को जेल भेजा है।
जानिए क्या किया खुलासा
आपको बताते चलें कि, यहां पर बरेली पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि, सिपाही शिवहरि ने पिछले दिनों शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान और उसके साथियों की बरेली जेल में बंद अशरफ से मुलाकात कराई थी। गिरफ्तार सिपाही शिवहरि और अशरफ के साले सद्दाम से बातचीत का रिकॉर्ड भी मिला है। अशरफ से जेल में मुलाकात करने वाले गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनमें अशरफ का साला सद्दाम और उसका साथी लल्ला गद्दी भी शामिल है।
क्या करते थे ये दोनों आरोपी
आपको बताते चलें कि, जेल में अशरफ के करीबियों और रिश्तेदारों को बिना पर्ची के मिलाया जा रहा था। मुलाकात भी सामान्य बंदियों के नियत स्थान पर ना होकर अशरफ की बैरक या अन्य स्थान पर होती थी। इसके अलावा सैदपुर कुर्मियां गांव का रहने वाला टेंपो चालक नन्हे जेल कैंटीन का सामान रोज सुबह शहर से ले जाता था । नन्हे सद्दाम और उसके साथी लल्ला गद्दी से खाने पीने का सामान और पैसे लेकर अशरफ तक पहुंचाता था। आपको बताते चलें कि, पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को 11जुलाई 2020 को नैनी जेल से बरेली जेल में शिफ्ट किया गया था। चूंकि अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गुजरात की साबरमती जेल में भेज दिया गया था।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article