Uma Bharti : शराबबंदी के बाद उमा भारती का अगला कदम, लगाएंगी आदालत

Uma Bharti : शराबबंदी के बाद उमा भारती का अगला कदम, लगाएंगी आदालत

Uma Bharti : मध्यप्रदेश में शराब बंदी को लेकर बीजे कई महीनों से अपना विरोध जता रही उमा भारती ने अब उत्तरप्रदेश की ओर रूख कर लिया है। उमा भारती अब एमपी के बाद यूपी कें मऊरानीपुर जिले में जाएंगी। इस बात की जानकारी खुद उमा भारती ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने लिखा है कि अब हमारी पहली गऊ अदालत मऊरानीपुर के पास स्थित केदारेश्वर महादेव के पास 10 से 15 फरवरी के बीच में लगेगी।

जानकारी के अनुसार उमा भारती 10 फरवरी से उत्तरप्रदेश के झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील के रौनी गांव के पास पहाड़ी पर बने केदारेश्वर महादेव मंदिर में गऊ अदालत लगाएंगी। उमा भारती ने एक के बाद एक कई ​ट्विट किए है। उन्होंने लिखा है कि मैं तो रात में ही 9.45 बजे ओरछा पहुंच गई। मंदिर बंद होने ही वाला था कि मुझे रामराजा सरकार के दर्शन हो गए। आसपास गाएं थीं। बहुत रात हो चुकी थी। बहुत सारी बेसहारा गाएं हमेशा की तरह मौजूद थीं, यहां ठंड बहुत थी, मैंने उन्हें इसलिए इतनी ठंड में बांधने का कष्ट देना उचित नहीं समझा। कल सुबह अपने इसी शराब मुक्ति अभियान का एक प्रकार से दूसरा अध्याय प्रारंभ किया। अब हमारी पहली गऊ अदालत मऊरानीपुर के पास स्थित केदारेश्वर महादेव के पास 10 से 15 फरवरी के बीच लगेगी। इसमें हमारा किसानों एवं समस्त समाज से निवेदन होगा कि ‘शराब छोड़ो, दूध पियो’, ‘गऊ का पालन करो’।

आपको बता दें कि उमा भारती मध्यप्रदेश की नई शराब नीति में अपने सुझाव शामिल करने की मांग कर रही हैं। उमा लगातार बीजेपी पर भी बयानबाजी कर रही है। बीते दिनों वह भोपाल की एक शराब दुकान के सामने एक मंदिर पर धरना देकर बैठ गई थी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password