Uma Bharti : MP में शराबबंदी की प्रक्रिया को लेकर पूर्व सीएम दिए सुझाव, बोली, नशा रोकने के लिए सरकार को सोचना चाहिए

Uma Bharti : MP में शराबबंदी की प्रक्रिया को लेकर पूर्व सीएम दिए सुझाव, बोली, नशा रोकने के लिए सरकार को सोचना चाहिए

भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती Uma Bharti ने राज्य में शराबबंदी के मुद्दे को लेकर Uma Bharti letter written to mp bjp president बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को पत्र लिखा है। उमा भारती ने अपने पत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए उनसे शराबबंदी और नशा मुक्ति के लिए कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने शराब दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए बीजेपी जिला अध्यक्षों और विधायकों का सहयोग लेने की अपील की है।

सामाजिक अभियान चलाया जाएगा
उमा भारती ने अपने पत्र में लिखा है कि समाज को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। इसलिए हमें नशाखोरी रोकने के बारे में सोचना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने शराब बंदी के बाद राजस्व नुकसान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राजस्व की हानि का विकल्प खोजने कमेटी बनाई जाए। इधर वीडी शर्मा ने उमा भारती के पत्र को लेकर कहा कि इस दिशा में सामाजिक अभियान चलाया जाएगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password