Uma Bharti: वीडी शर्मा और सीएम शिवराज से प्रथम चरण की हो चुकी हैं बात, शराबबंदी, नशाबंदी होकर रहेगी

Uma Bharti: वीडी शर्मा और सीएम शिवराज से प्रथम चरण की हो चुकी हैं बात, शराबबंदी, नशाबंदी होकर रहेगीUma Bharti: The first phase has been discussed with VD Sharma and CM Shivraj, there will be prohibition, prohibition of alcohol

Uma Bharti: वीडी शर्मा और सीएम शिवराज से प्रथम चरण की हो चुकी हैं बात, शराबबंदी, नशाबंदी होकर रहेगी

भोपाल। एक बाद पहले भोपाल सांसद ने शराब को लेकर बयान दिया था जिसके बाद पूर्व मुख्यामंत्री और भाजपा नेत्री उमा भारती का एक ट्ववीट सामने आया है। पूर्व मुख्य मंत्री ने कहा कि मेरी प्रथम चरण की बातचीत आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवकों बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं मुख्यमंत्री शिवराज से हो चुकी हैं। अगला चरण 14 फ़रवरी के बाद प्रारंभ करूँगी । शराबबंदी, नशाबंदी मध्यप्रदेश में होकर रहेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेत्री उमा भारती इसके पहले भी इस मुद्दे पर कई बार अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी है। अब देखना ये है कि पूर्व मुख्यइमंत्री के इस बयान के बाद सरकार अगला कौन सा कदम उठाती है। फिरहाल शराब के दाम घटाए जाने को लेकर विपक्ष शिवराज सरकार पर हमलावर है। आप को बता दें कि मध्य प्रदेश में शराब (आबकारी) नीति पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस इस नीति को लेकर सरकार पर मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने का आरोप लगा रही है। पार्टी इसे बड़े मुद्दे के रूप में देख रही है क्योंकि ये हर वर्ग से जुड़ा विषय है। वहीं, भाजपा द्वारा कांग्रेस को नसीहत दी जा रही है कि वह अपने गिरेबान में झांककर देखे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article