नर्मदा क्रूज प्रोजेक्ट का विरोध: उमा भारती बोलीं- नदी की पवित्रता से समझौता नहीं, मुख्यमंत्री से करूंगी बात

Uma Bharti Opposes Narmada Cruise Project: बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम उमा भारती ने नर्मदा नदी में प्रस्तावित क्रूज प्रोजेक्ट का विरोध करते हुए इसे नदी की पवित्रता के खिलाफ बताया है।

नर्मदा क्रूज प्रोजेक्ट का विरोध: उमा भारती बोलीं- नदी की पवित्रता से समझौता नहीं, मुख्यमंत्री से करूंगी बात
हाइलाइट्स
  • नर्मदा नदी में प्रस्तावित क्रूज परियोजना का विरोध
  • पूर्व सीएम उमा भारती ने किया प्रोजेक्ट का विरोध
  • इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगीं उमा भारती

Uma Bharti Opposes Narmada Cruise Project: मध्य प्रदेश और गुजरात सरकार की महत्वाकांक्षी नर्मदा नदी क्रूज परियोजना को लेकर सवाल उठे हैं। बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने इस परियोजना का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी आस्था और परिक्रमा की प्रतीक है, और उसमें क्रूजिंग जैसी गतिविधियां उसकी पवित्रता को ठेस पहुंचा सकती हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात करेंगीं।

नर्मदा नदी क्रूज परियोजना का विरोध

मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर क्रूजिंग शुरू करने की योजना को लेकर अब विरोध की आवाजें भी उठने लगी हैं। बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस योजना पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि नर्मदा नदी आस्था और पवित्रता की प्रतीक है, और उसमें क्रूजिंग जैसी गतिविधियां इस पवित्रता को नुकसान पहुंचा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी तीन साल पहले इस तरह का प्रस्ताव आया था, लेकिन तब उसे रोक दिया गया था। लेकिन अब इसे फिर शुरु किया जा रहा जिसका विरोध किया जाएगा।

मामले में मुख्यमंत्री से बात करूंगी बात

मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए उमा भारती ने अपने पोस्ट में लिखा, “नर्मदा जी की परिक्रमा होती है, उनकी धारा की पवित्रता से छेड़छाड़ नहीं हो सकती। गंगा में यातायात हुआ है, लेकिन नर्मदा में कभी क्रूजिंग नहीं हुई है।” उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात करेंगीं।

https://twitter.com/umasribharti/status/1917491172261363883

नर्मदा श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र

उमा भारती ने विशेष रूप से इस बात पर चिंता जताई कि नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर परिक्रमा मार्ग है और यह नदी वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रही है। क्रूजिंग जैसी गतिविधियां धार्मिक भावना को आहत कर सकती हैं। क्रूज में खाने-पीने इत्यादि की सब प्रकार की गतिविधियां होंगी। उन्होंने कहा कि नर्मदा जी की धारा की पवित्रता से छेड़खानी नहीं हो सकती है।

https://twitter.com/umasribharti/status/1917491174266306625

ये खबर भी पढ़ें... श्रमिकों और किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर: CM मोहन बोले- किसानों को मिलेगा PM मित्र पार्क का लाभ

सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश और गुजरात सरकार मिलकर नर्मदा में 135 किलोमीटर लंबे जलमार्ग पर क्रूज सेवा शुरू करने जा रही हैं। इसके लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने टेंडर की तारीख की भी घोषणा कर दी हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के सरदार सरोवर बांध के मेघनाद घाट से गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 135 किलोमीटर के नर्मदा नदी में क्रूज चलाया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत बड़वानी, अंजड़ और धरमपुरी में छोटे स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा, नर्मदा किनारे रिसॉर्ट्स के निर्माण की भी योजना है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

MP में सरकारी टीचर की गंदी हरकत: क्लासरूम में छात्राओं को करता था बेड टच, मुंह बंद रखने के लिए देता था गिफ्ट

publive-image

Datia bad touch students case: मध्य प्रदेश के दतिया से सरकारी स्कूल के टीचर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। टीचर पर स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप लगे हैं। वह गंदी हरकत करने के बाद मुंह बंद रखने के लिए छात्राओं को लिपस्टिक, पाउडर और अंडरगारमेंट गिफ्ट में देता था। जब पैरेंट्स को टीचर की हरकतों की खबर लगी तो उन्होंने अपनी बेटियों को स्कूल भेजना बंद कर दिया। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article