Uma Bharti In Chatarpur : उमा भारती का छलका दर्द, कहा सरकार मैं बनाती हूँ, चलाता कोई और है

Uma Bharti In Chatarpur : उमा भारती का छलका दर्द, कहा सरकार मैं बनाती हूँ, चलाता कोई और है uma-bharti-in-chatarpur-uma-bhartis-spilled-pain-where-i-make-the-government-someone-else-runs-it-pd

Uma Bharti In Chatarpur : उमा भारती का छलका दर्द, कहा सरकार मैं बनाती हूँ, चलाता कोई और है

भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती Uma Bharti In Chatarpur छतरपुर जिले के बमीठा थाना अन्तर्गत ग्राम गंज के हनुमान मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचीं। इस दौरान मंच पर उनका दर्द झलक आया। उमा भारती ने कहा कि सरकार मैं बनाती हूँ लेकिन चलाता कोई और है। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाएं मैं लाती हूँ लेकिन कोई भी मेरा नाम नहीं लेता भाजपा ने नहीं लिया,कांग्रेस को लेना ही नहीं था।

उमा भारती हनुमान कुटी मंदिर में केन बेतवा परियोजना की मंजूरी पर प्रसाद चढ़ाने आईं थीं।इस दौरान उन्होंने अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की बात भी दोहराई। आयोजन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा,विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी,राजेश प्रजापति सहित ज़िले के भाजपा नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article