Backwards Walking Exercise Tips: रोज 10 मिनट उल्टा चलने के हैं जबरदस्‍त फायदे, जानें इसका सही तरीका

Ulta Chalna health tips: रोज केवल 10 मिनट उल्टा चलने से दिमाग तेज, जोड़ों में राहत, वजन घटाना, शरीर का बैलेंस बढ़ाना और मूड फ्रेश करना आसान हो जाता है।

Backwards Walking Exercise Tips: रोज 10 मिनट उल्टा चलने के हैं जबरदस्‍त फायदे, जानें इसका सही तरीका

Health Benefits of Walking Backwards: क्या आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से थक चुके हैं? सुबह उठते ही काम, ऑफिस, घर, फिर सोना… यही रूटीन हर दिन दोहराना बोरिंग लगने लगा है? अगर हां, तो आपके लिए एक मजेदार और हेल्दी टिप है उल्टा चलना। हां, आपने सही पढ़ा! उल्टा चलना सिर्फ मजेदार नहीं है, बल्कि आपकी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद भी है। आइए जानते हैं कि रोज केवल 10 मिनट उल्टा चलने से आपके शरीर और दिमाग पर क्या असर पड़ सकता है।

1. दिमाग को तेज और एक्टिव बनाए

[caption id="attachment_912861" align="alignnone" width="775"]publive-image दिमाग को तेज और एक्टिव बनाए[/caption]

उल्टा चलना आपके मस्तिष्क को सक्रिय करता है। जब आप उल्टा चलते हैं, तो दिमाग को संतुलन बनाने और नई जानकारी प्रोसेस करने में अधिक मेहनत करनी पड़ती है। इससे आपकी याददाश्त बेहतर होती है और आप चीजों को ज्यादा जल्दी और लंबे समय तक याद रख पाते हैं।नियमित अभ्यास से आपका कोग्निटिव फंक्शन भी सुधारता है।

2. जोड़ों के दर्द में राहत

[caption id="attachment_912862" align="alignnone" width="783"]publive-image जोड़ों के दर्द में राहत[/caption]

सीधा चलने पर पैरों, घुटनों और टखनों पर लगातार दबाव पड़ता है। उल्टा चलने से यह दबाव कम हो जाता है और जोड़ों में लचीलापन आता है। पुराने दर्द या हल्की सूजन में भी यह राहत देता है। यह घुटनों और एंकल्स को मजबूत बनाने का एक आसान तरीका है।

3. शरीर का बैलेंस और स्टेबिलिटी बढ़ाए

[caption id="attachment_912863" align="alignnone" width="774"]publive-image शरीर का बैलेंस और स्टेबिलिटी बढ़ाए[/caption]

उल्टा चलते समय शरीर को संतुलित रखना चुनौतीपूर्ण होता है। इस प्रक्रिया में आपकी मसल्स और कोर मसल्स मजबूत होती हैं। धीरे-धीरे आपकी स्टेबिलिटी और बैलेंसिंग क्षमता बेहतर होती है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो उम्र के साथ फिसलन या गिरने का डर महसूस करते हैं।

4. वजन कम करने में मदद करे

[caption id="attachment_912864" align="alignnone" width="780"]publive-image वजन कम करने में मदद करे[/caption]

उल्टा चलना सिर्फ मजेदार नहीं बल्कि कैलोरी बर्न करने का भी एक तरीका है। पैरों और पेट की मांसपेशियों पर जोर पड़ता है, जिससे फैट बर्निंग प्रोसेस तेज होती है। यह कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग का छोटा लेकिन असरदार विकल्प है। रोज 10 मिनट के अभ्यास से धीरे-धीरे वजन घटाने में मदद मिल सकती है।

5. मूड और मानसिक स्वास्थ्य सुधारें

[caption id="attachment_912865" align="alignnone" width="783"]publive-image मूड और मानसिक स्वास्थ्य सुधारें[/caption]

उल्टा चलना न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी फायदेमंद है। यह आपको रोजमर्रा की बोरिंग रूटीन से बाहर निकालता है। दिमाग का फोकस बढ़ता है, स्ट्रेस कम होता है और आप फ्रेश महसूस करते हैं। छोटा सा यह एक्टिविटी आपके मूड को अच्छा कर सकती है और दिनभर एनर्जी देती है।

ये भी पढ़ें :Anaar Khane ke Fayde: रोज एक अनार खाने से क्या होता है? जानिए इसे खाने का सही तरीका, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

उल्टा चलने का सही तरीका

  • सुरक्षित जगह चुनें
  • घर में या पार्क में, ऐसी जगह जहां फिसलन या रुकावट न हो।
  • धीरे-धीरे शुरुआत करें
  • शुरू में सिर्फ 2-3 मिनट, धीरे-धीरे 10 मिनट तक बढ़ाएं।
  • सुरक्षा का ध्यान रखें
  • अगर कोई हेल्थ प्रॉब्लम है, तो पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • फोकस बनाएं
  • चलते समय ध्यान दें कि आप संतुलित हैं और कहीं गिरने का खतरा न हो।

ये भी पढ़ें : अमेरिका में मिलिट्री विस्फोटक प्लांट में भयंकर धमाका, कई लोगों की मौत, 19 लापता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article