Ukraine Viral Video: पिछले 9 महीनों से यूक्रेन-रूस के बीच चल रहा युद्ध खत्म होते नहीं दिख रहा है। इस युद्ध में भले में रूस के पास ज्यादा मैनपॉवर है लेकिन यूक्रेन ने रूस के नाक में दम कर रखा है। जहां युद्ध की शुरूआत में रूस ने यूक्रेन के शहर खेरसॉन पर कब्जा कर लिया था। वहीं अब रूस को इस शहर से पीछे हटना पड़ा है। ऐसे में माना जा रहा है कि युद्ध में एक तरह से रूस की यह हार है। वहीं अपने शहर खोरसॉन पर वापस कब्जा पाने के बाद यूक्रेन के लोग झंडा फहराने के दौरान काफी भावुक दिखाई दिए।
वीडियो में यूक्रेन वासियों के साथ उनके राष्टपति व्लादिमीर जेलेंस्की यूक्रेन में अपने दौरे के दौरान झंडा फहराते देखें जा सकते है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों दर्द छलक उठलता है। वायरल वीडियो को Anton Gerashchenko नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस दौरान कैप्शन में लिखा गया है-यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के खेरसॉन दौरे के समय झंडा फहराया गया। देखें…
Official raising of Ukrainian flag in de-occupied Kherson during @ZelenskyyUa's visit to the city. pic.twitter.com/iQqeu0xPXj
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) November 14, 2022